MP News: पुलिस मुख्यालय में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, बदले जाएंगे स्पेशल DG-ADG के कामकाज

MP News: एक जनवरी को हुई आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के बाद से भी तबादला सूची का इंतजार किया जा रहा है. इसमें कई अफसर पदोन्नत हो गए लेकिन वे जिम्मेदारी पुरानी पोस्ट की ही निभा रहे हैं. ऐसे में उनके भी तबादले होना है.
mp_police_headquarters

MP पुलिस मुख्यालय

MP News: मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ स्पेशल डीजी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अफसरों के कामकाज में फेरबदल होने जा रहा है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग के आला अफसरों के बीच में चर्चा हो चुकी है. यह फेरबदल एडीजी रैंक के दो अफसर डी श्रीनिवास वर्मा और अंशुमान सिंह के प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद उनकी पदस्थापना के चलते किया जा रहा है.

तबादला सूची लंबी होगी

एक जनवरी को हुई आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के बाद से भी तबादला सूची का इंतजार किया जा रहा है. इसमें कई अफसर पदोन्नत हो गए लेकिन वे जिम्मेदारी पुरानी पोस्ट की ही निभा रहे हैं. ऐसे में उनके भी तबादले होना है. यह तबादला सूची लंबी रहेगी. सूत्रों की मानी तो इस सूची को लेकर अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

ऐसा माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र और फिर होली एवं रंगपंचमी के त्यौहार के बाद ही आईपीएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादलें होंगे. जिसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले जाएंगे. खासकर वे जिले प्रभावित होंगे जहां के पुलिस कप्तान पदोन्नत होकर डीआईजी बन चुके हैं.

आधा दर्जन जिलों में होगा में बदलाव होगा

इनके अलावा भी आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला जा सकता है. दो रेंज में आईजी या एडीजी को भेजा जाए. यदि हाल ही में आने वाली तबादला लिस्ट में शहडोल रेंज आईजी या एडीजी को पदस्थ नहीं किया गया तो मार्च में आने वाली लिस्ट में शहडोल के साथ सागर जिले में आईजी को पदस्थ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में 48 घंटे के अंदर दो कांग्रेस नेताओं पर लगे दुष्कर्म के आरोप, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

इन अफसरों के बदले जाएंगे विभाग और शाखाएं

  • सूत्रों की मानी जाए तो यह फेरबदल इसी महीने हो सकता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी एक पद को लेकर 6 महीने से ज्यादा डीजी रैंक के अफसर को पदस्थ नहीं करने को लेकर सवाल जवाब किया है. इस फेरबदल में यहां पर स्पेशल डीजी को पदस्थ किया जा सकता है.
  • वहीं योजना और प्रबंध दोनों शाखाओं का काम योगेश चौधरी देख रहे हैं, उसने योजना शाखा का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर किसी दूसरे एडीजी को दिया जा सकता है.
  • इसी तरह शाहीद अबसार भी सिलेक्शन और पीटीआरआई दो शाखाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
  • हालांकि उनके पास दोनों ही शाखाओं की जिम्मेदारी अभी बनी रहेंगी। जेल मुख्यालय में डीजी रैंक के दो अफसर पदस्थ हैं, यहां पर जेल डीजी वरूण कपूर हैं, जबकि जी अखिटो सेमा भी बतौर स्पेशल डीजी यहां पर लंबे समय से पदस्थ हैं.
  • एडीजी इंटेलीजेंस ए साई मनोहर के पास भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में सायबर सेल की जिम्मेदारी है. इन शाखाओं में फेरबदल की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें