CG Local Body Election: रायगढ़ में निकाय चुनाव से पहले निर्विरोध पार्षद बनने वाली पूनम सोलंकी कौन हैं?

प्रियंका सोलंकी और मंत्री ओपी चौधरी
अश्वनी मालाकार (रायगढ़)
CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले है. इसके पहले रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 18 में BJP प्रत्याशी पूनम सोलंकी निर्विरोध पार्षद चुन ली गई है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम लिया वापस, पूनम सोलंकी बनी पार्षद
रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 18 में कांग्रेस प्रत्याशी शिला साहू ने अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी को निर्विरोध पार्षद चुना गया है. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं और वार्ड में खुशी का माहौल है.
जानिए कौन है पूनम सोलंकी?
बता दें कि पूनम सोलंकी वार्ड क्रमांक 18 से पहले भी दो बार पार्षद रह चुकी हैं. पूनम सोलंकी के पति भी दो बार वार्ड क्रमांक 18 से पार्षद रह चुके हैं. इसके अलावा पूनम सोलंकी नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुकी हैं.
मंत्री ओपी चौधरी ने दी बधाई
वहीं पूनम सोलंकी की जीत पर रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बधाई दी है. और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह नजर आ रहा है.