CG Nikay Chunav Results 2025 Highlights: छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में बीजेपी का डंका, 10 नगर निगमों पर खिला कमल, जानें नगर पालिक और नगर पंचायतों का हाल
CG Nikay Chunav Results 2025 Highlights: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का आज रिजल्ट आ गया है. राज्य की 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायतों में कहां किसने जीत हासिल की, पढ़ें सभी अपडेट-
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव
CG Nikay Chunav Results 2025 Highlights: छत्तीसगढ़ में ‘शहर की सरकार’ बन गई है. राज्य की 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं. सुबह 9 बजे से छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई थी. राज्य की 10 की 10 नगर निगमों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. BJP ने सभी 10 नगर निगमों में जीत हासिल की है. वहीं, 49 नगर पालिका में से 35 पर BJP, 114 नगर पंचायतों में से 81 पर BJP ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 1 नगर पालिका पर AAP और 1 नगर पंचायत में BSP ने खाता खोला है. छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़ें विस्तार न्यूज के लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स-