Lok Sabha Election: चरणदास महंत के बिगड़े बोल, पीएम मोदी के खिलाफ दिया विवादित बयान, मचा बवाल

Lok Sabha Election: बता दें कि नेता प्रतिपक्ष की पत्नी व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को दोबारा यहां से टिकट दिया गया है. वहीं ज्योत्सना महंत के क्षेत्र में दौरे के बाद अब चरण दास महंत भी जनसम्पर्क में जुट गए है. 
Chhattisgarh News

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत

Lok Sabha Election: आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और जिले के कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे.

नामांकन के बाद स्टेट हाई स्कूल में आयोजित आमसभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मंच पर कांग्रेस के चार प्रत्याशी जिसमें भूपेश बघेल, ज्योसना महंत, शिव डहरिया, राजेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, राजनांदगांव जिले के कांग्रेस विधायक भी मौजूद थे. इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. चरण दास महंत ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है.

नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए – चरण दास महंत

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, नरेंद्र मोदी का मुड़( सिर ) फोड़ने वाला आदमी चाहिए, और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं, इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए.

ये भी पढ़ें – भूपेश बघेल की बढ़ी मुश्किलें, स्लीपर सेल वाले बयान को लेकर अरुण सिसोदिया ने भेजा मानहानि का नोटिस

नेता प्रतिपक्ष की पत्नी ज्योत्सना महंत को कोरबा से दोबारा मिला टिकट

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष की पत्नी व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को दोबारा यहां से टिकट दिया गया है. जिसके बाद से ज्योत्सना महंत के क्षेत्र दौरे के बाद अब चरण दास महंत भी जनसम्पर्क में जुट गए है.

ज़रूर पढ़ें