‘Sitaare Zameen Par’ के ट्रेलर पर Aamir Khan को फैंस ने लगाई फटकार, बोले- कॉपी करने में लगा दिए 3 साल

फिल्म के ट्रेलर को लोगों से काफी मिक्सड रिएक्शन मिल रहे हैं. कई लोग ट्रेलर को अच्छा बताकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कई लोग फिल्म को कॉपी बताकर आमिर को ट्रोल कर रहे हैं.
Amir Khan

आमिर खान

Sitare Zameen Par: आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर जारी कर दिया है. उनकी यह फिल्म अगले महीने 20 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. आमिर की यह फिल्म साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. इस फिल्म में वे एक बार फिर अपने टीचर वाले सुपरहिट अवतार में देखने को मिलेंगे. फिल्म के ट्रेलर को लोगों से काफी मिक्सड रिएक्शन मिल रहे हैं. कई लोग ट्रेलर को अच्छा बताकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कई लोग फिल्म को कॉपी बताकर आमिर को ट्रोल कर रहे हैं.

रीमेक बता रहे लोग

आमिर की इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ट्रोल करना चालू कर दिया. कई लोगों ने दावा किया कि यह फिल्म 2023 में आई फिल्म ‘चैंपियंन्स’ की रीमेक है. इसके बाद कई एक्स यूजर्स ने 2023 में आई इंग्लिश फिल्म और ट्रेलर में समानताएं खोजने लगे. फिर एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आमिर की फिल्म सीन बाई सीम कॉफी नजर आ रही है.

इसके बाद कई लोगों ने तो यहां तक दावा कर दिया कि यह फिल्म भी लाल सिंह चढा की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होगी. बता दें कि साल 2022 में आई आमिर की फिल्म लाल सिंह चढ़ा अमरिकी फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. हाल के समय में कई रीमेक फिल्में रिलीज हुई हैं. लेकिन सभी फ्लॉप साबित हुई हैं.

यह भी पढ़ें: पहले भी विवादों में रहे हैं कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले विजय शाह, डिनर करने से इनकार करने पर रुकवा दी थी अभिनेत्री की शूटिंग!

ज़रूर पढ़ें