दो दिन में ही फ्लॉप हुई आमिर खान के बेटे की फिल्म ‘Loveyapa’, आगे निकली हिमेश रेशमिया की ये फिल्म

Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की पहली फिल्म है. इस फिल्म को लेकर बहुत बज क्रिएट किया गया था. आमिर खान ने भी फिल्म को प्रमोट किया. लेकिन फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह सब काम नहीं आया.
Loveyapa vs Badass Ravi Kumar

'लवयापा' ने दर्शकों पर कुछ खास रंग जमाती नहीं दिख रही

Loveyapa: बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपने बेटे की पहली फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. आमिर के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को रिलीज हुई है. 2 दिन पहले रिलीज हुई ‘लवयापा’ ने दर्शकों पर कुछ खास रंग जमाती नहीं दिख रही है. 2 दिन में ही फिल्म का कलेक्शन बता रहा है कि फिल्म फ्लॉप कर चुकी है. वहीं इस फिल्म के साथ री-रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ और हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रवि कुमार’ ‘लवयापा’ से आगे चल रहा है.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की पहली फिल्म है. इस फिल्म को लेकर बहुत बज क्रिएट किया गया था. खुशी और जुनैद ने अपनी पहली फिल्म का जमकर प्रमोशन किया. यहां तक कि आमिर खान ने भी फिल्म को प्रमोट किया. लेकिन फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह सब काम नहीं आया.

क्या रहा लवयापा का 2 दिन का कलेक्शन?

फिल्म ‘लवयापा’ ने 1.15 करोड़ से ओपनिंग की थी. Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 1.50 करोड़ कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 2.65 करोड़ है. ये फिल्म के बजट के हिसाब से बहुत ज्यादा कम है. इससे ज्यादा कलेक्शन तो हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रवि कुमार’ और री-रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने कमाई की है.

हिमेश रेशमिया की ‘बैडऐस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ शुक्रवार को एक साथ रिलीज हुई थी. अब दोनों ही फिल्मों का दो दिन का रिजल्ट कार्ड यानी बॉक्स ऑफिस नंबर्स सामने आ गए हैं. हिमेश रेशमिया की पिक्चर ‘बैडऐस रवि कुमार’ ने कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘बैडऐस रवि कुमार’, हिमेश की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म के दूसरे दिन 2 करोड़ कमाने की उम्मीदें है.

यह भी पढ़ें: Bijapur में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर

वहीं फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज के पहले दिन झंडे गाड़ दिए. फिल्म ने पहले दिन 5.14 करोड़ का बिजनेस किया है. ये फिल्म 2016 में आई थी. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और साउथ स्टार हर्षवर्धन राणे लीड रोल में थे. फिल्म अब 7 फरवरी को रिलीज हुई. वैलेंटाइन वीक का फिल्म को फायदा मिला.

ज़रूर पढ़ें