‘मुझ पर काला जादू हुआ है…’, Premanand Maharaj की शरण में पहुंचे एक्टर करण खंडेलवाल, मिला यह जवाब

Premanand Maharaj: एक्टर करण खंडेलवाल और रियलिटी स्टार पारस छाबड़ा ने वृंदावन में प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की.
Premanand Maharaj

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रेमानंद महाराज का जवाब

Premanand Maharaj: हाल ही में, टेलीविजन एक्टर करण खंडेलवाल और रियलिटी स्टार पारस छाबड़ा ने वृंदावन में प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान, करण खंडेलवाल ने दावा किया कि उन पर ‘काला जादू’ हुआ है. प्रेमानंद महाराज ने इस बयान कपार हस्ते हुए जवाब दिया. प्रेमानंद महाराज का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या हुआ मुलाकात में?

करण खंडेलवाल, जो कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं, और पारस छाबड़ा, जो ‘बिग बॉस 13’ के लिए जाने जाते हैं, दोनों प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। दोनों ने महाराज जी से काले जादू और नकारात्मक विचारों के बारे में बात की. करण ने महाराज को बताया कि उन्हें लगता है कि कोई उनके खिलाफ काला जादू कर रहा है. इस कारण उनकी जिंदगी में समस्याएं आ रही हैं. इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा- ‘कोई तुम्हें ठगना चाहता है. लोग काले जादू के नाम पर तुम्हारा डर बढ़ाकर तुमसे पैसे ऐंठना चाहते हैं.’ उन्होंने आगे सलाह दी कि नकारात्मक विचारों से बचने के लिए भक्ति और जाप पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह मन को शांति और शक्ति देता है.

महाराज जी ने यह भी बताया कि तंत्र-मंत्र या काला जादू का प्रभाव तभी पड़ता है, जब व्यक्ति का मन से कमजोर हो. उन्होंने कहा- ‘नियमित जाप और भगवान का स्मरण करने से कोई भी नकारात्मक शक्ति तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती.’

प्रेमानंद महाराज का दृष्टिकोण

प्रेमानंद महाराज, जो अनुष्का शर्मा सहित कई मशहूर हस्तियों के आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं. उन्होंने काले जादू को मानसिक भय का परिणाम बताया. उन्होंने करण और पारस को सलाह दी कि वे अपने मन को मजबूत करें और बाहरी डर से प्रभावित न हों. महाराज ने यह भी जोड़ा कि कुछ लोग काले जादू के नाम पर दूसरों को डराकर उनका शोषण करते हैं.

‘राधा रानी’ के जाप से जिंदगी में आए बदलाव

करण के साथ पारस छाबड़ाभी प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वे लंबे समय तक गहरी मानसिक परेशानी से जूझते रहे. उन्होंने खुद को बीमार और अकेला महसूस किया, यहां तक कि उन्हें लगने लगा कि वे मरने वाले हैं. लेकिन जब उन्होंने प्रेमानंदजी महाराज के उपदेश सुने और ‘राधा रानी’ का नाम जपना शुरू किया, तो उनकी जिंदगी में बदलाव आने लगे. अब वे वृंदावन में रहते हैं और खुद को पूरी तरह स्वस्थ मानते हैं.

यह भी पढ़ें: FASTag को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, सिर्फ 3000 रुपये में कर सकेंगे एक साल सफर

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस मुलाकात का वीडियो और प्रेमानंद महाराज का जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने महाराज की सलाह की तारीफ की, जिसमें उन्होंने काले जादू जैसे अंधविश्वासों को तर्कसंगत तरीके से समझाया. कुछ लोगों ने इसे एक्टर की पब्लिसिटी स्टंट भी बताया, जबकि अन्य ने इसे एक गंभीर आध्यात्मिक चर्चा माना.

ज़रूर पढ़ें