Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की फिल्म के रिलीज पर फंसा पेंच, एक्टर्स और स्टाफ को नहीं मिली फीस

Welcome to the Jungle: फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अभी तक कई एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की फीस का भुगतान नहीं किया है.
Welcome To The Jungle

फिल्म के रिलीज पर फंसा पेंच

Welcome to the Jungle:अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. वहीं दूसरी ओर एक नया विवाद सामने आया है. खबरों के मुताबिक, फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अभी तक कई एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की फीस का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रुक गई है.

फिल्म की रिलीज डेट अटकी

फिल्म का आखिरी शेड्यूल अगस्त 2023 में शूट किया गया था, लेकिन तब से इस फिल्म के आगे के शूट को लेकर कोई अपडेट नहीं आए हैं. इस देरी के कारण फिल्म की रिलीज डेट, जो पहले क्रिसमस 2024 के लिए निर्धारित थी, अब अनिश्चित हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, अक्षय कुमार के पास फिल्म में 80% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 20% फिरोज नाडियाडवाला और अन्य लोगों के पास है.

बार-बार कैंसिल हो रहा शूट

PinkVilla की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के शूट के लिए जून का एक शेड्यूल था, जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है. पिछले 6 महीने में फिल्म के 2-3 शेड्यूल कैंसिल हो चुके हैं. एक्टर्स प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला को वेलकम टू द जंगल की शूटिंग के लिए तारीखें दे रहे थे, लेकिन आखिरी समय में लॉजिस्टिक और फाइनेंशियल इश्यू के कारण इसे रद्द कर दिया गया.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी, और अन्य कई बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि, बकाया भुगतान के इस विवाद ने फिल्म के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है.

यह भी पढ़ें: Air India फ्लाइट के इंजन में गड़बड़ी, कोलकाता में यात्रियों को उतारा गया, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहा था विमान

2023 में फिल्म की घोषणा के समय इसे 20 दिसंबर 2024 को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसे 26 दिसंबर 2025 तक के लिए टाल दिया गया है. पहले के कुछ विवादों में भी फिरोज नाडियाडवाला का नाम सामने आ चुका है, जिसमें 2019 में टैक्स जमा करने में देरी के लिए उन्हें तीन महीने की जेल की सजा भी हो चुकी है.

ज़रूर पढ़ें