Bigg Boss 18: किसके नाम होगी ट्रॉफी? फिनाले की रेस में पहुंचे ये सितारे!

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. रविवार यानी 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. वहीं घर में बचे 6 सदस्यों में से कोई एक ही बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार होगा.
Big Boss 18 grand Finale

बिग बॉस के घर में बचे 6 सदस्यों में से कोई एक ही ट्रॉफी का हकदार होगा

Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ (Big Boss 18) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. रविवार यानी 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) होने जा रहा है. वहीं घर में बचे 6 सदस्यों में से कोई एक ही बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार होगा.

टॉप 2 के नाम आपको चौंका देंगे

मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें आज यानी शनिवार को घर में एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. इसमें घरवालों को सपोर्ट करने के लिए बाकी सेलेब्स पहुंचे हैं और ये ही बिग बॉस के घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी अटेंड करेंगे. वहीं फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 2 सदस्यों का नाम भी रिवील हो गया है. इनमें एक नाम आपको भी चौंका देगा. आइए आपको बताते हैं आखिर टॉप 2 सदस्य कौन-कौन होने वाले हैं?

इन दोनों में से किसी एक को मिलेगी ट्रॉफी!

‘बिग बॉस 18’ के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक टॉप 2 सदस्यों के नाम रिवील किए गए हैं. इनमें विवियन डीसेना और रजत दलाल का नाम सामने आ रहा है. यानी ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक विवियन और रजत टॉप 2 में जाएंगे. वहीं इन दोनों में से ही किसी एक को बिग बॉस की ट्रॉफी मिलेगी.

फिनाले की रेस से बाहर हुआ यह सदस्य!

करणवीर मेहरा का इस लिस्ट से पत्ता कट चुका है. टॉप 2 में करण अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. वहीं अभी घर में छह सदस्य हैं. इनमें ईशा सिंह के पूरे-पूरे चांस हैं कि वो टॉप 5 की लिस्ट से आउट होने वाली हैं. टॉप 5 में सिर्फ चुम दरांग, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और विवियन डीसेना ही अपनी जगह बना पाएंगे.

घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, किसने किसको किया सपोर्ट?

रविवार को ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. इससे पहले बिग बॉस के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें ईशा, चुम, अविनाश, रजत, करण और विवियन को सपोर्ट करने कुछ सेलेब्स पहुंचे. जहां विवियन को ‘बिग बॉस 17’ के विनर रह चुके मुनव्वर फारूखी सपोर्ट करने पहुंचे तो वहीं रजत को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव सपोर्ट करने पहुंचे. इस दौरान एल्विश ने मीडिया पर जमकर निशाना साधा, जिसका प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं…’ तेज प्रताप यादव के वीडियो ने मचाया तहलका!

इस वीडियो में जब उनसे पूछा जाता है, ‘आप उस रजत को सपोर्ट कर रहे हैं जो हर वक्त कहते हैं की, फाड़ दूंगा, फाड़ दूंगा.’ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया जब अविनाश पर सवाल उठाती है तो उनके दोस्त भी उनके सपोर्ट में मीडिया को मुंह तोड़ जवाब देते हैं. अब देखना ये होगा कि आखिर क्या सच में रजत दलाल और विवियन टॉप 2 की रेस में आगे हैं और अगर हैं तो कौन बनेगा शो का विनर, ये देखना भी दिलचस्प होगा.

ज़रूर पढ़ें