Bollywood News: ‘मैं अपनी बेटी को…’, निसा देवगन की बॉलीवुड एंट्री पर बोलीं काजोल

Bollywood News: बेटी निसा देवगन के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चल रही अटकलों पर काजोल ने खुलकर बात की.
Kajol And Nysa Devgan

निसा देवगन की बॉलीवुड एंट्री पर काजोल

Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन में इन दिनों व्यस्त हैं. इस दौरान मीडिया ने उनसे उनकी बेटी की बॉलीवुड एंट्री पर भी सवाल पूछा गया. उन्होंने अपनी बेटी निसा देवगन के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चल रही अटकलों पर खुलकर बात की. काजोल और अजय देवगन की 22 साल की बेटी निसा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. लोग लंबे समय से उनके बॉलीवुड में कदम रखने का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने निसा के करियर और उनकी परवरिश को लेकर कई बातें साझा कीं.

बॉलीवुड डेब्यू पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी

काजोल से जब निसा के बॉलीवुड में एंट्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि निसा ने अभी तक इस दिशा में कोई फैसला नहीं लिया है. काजोल ने कहा- ‘मैं अपनी बेटी को उसकी मर्जी के खिलाफ कुछ करने के लिए नहीं कहूंगी. वह अभी अपनी पढ़ाई और जिंदगी को एंजॉय कर रही है. अगर वह बॉलीवुड में आना चाहेगी, तो हम उसका पूरा समर्थन करेंगे, लेकिन यह उसका अपना फैसला होगा.’

काजोल ने यह भी बताया कि निसा को अपनी जिंदगी में स्वतंत्रता पसंद है, और वह अपनी मर्जी से अपने करियर का रास्ता चुनेंगी.

राशा थडानी से निसा की तुलना

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में फिल्म ‘आज़ाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके बाद से निसा की बॉलीवुड एंट्री की चर्चा और तेज हो गई. इस पर काजोल ने कहा- ‘हर बच्चे का अपना सफर होता है. राशा ने अपना रास्ता चुना, और वह अच्छा कर रही हैं. निसा की बात करें, तो वह अभी अपनी दुनिया में खुश है. मैं नहीं चाहती कि वह किसी दबाव में आए.’

ट्रोलिंग से निपटने की सलाह

निसा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं. इस बारे में काजोल ने बताया कि उन्होंने निसा को हमेशा सकारात्मक रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा- ‘मैं अपनी बेटी को कहती हूं कि 1000 कमेंट्स में 999 लोग तुम्हारी तारीफ करेंगे, तो उन पर ध्यान दो। नकारात्मकता को इग्नोर करना सीखो.’

यह भी पढ़ें: पहले ‘संत पॉलिटिक्स’, अब PM मोदी का चुनावी शंखनाद…क्या शहाबुद्दीन के ‘गढ़’ और लालू के ‘दुर्ग’ को भेद पाएगी BJP?

काजोल की फिल्म ‘मां’

काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘मां’ एक हॉरर ड्रामा है, जिसमें वह एक ऐसी मां की भूमिका में हैं जो अपनी बेटी को बचाने के लिए हर हद पार कर देती है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल ने बताया कि मां-बेटी का रिश्ता उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने निसा के साथ अपने रिश्ते को भी इस फिल्म से जोड़ा और कहा- ‘मैं अपनी बेटी को हमेशा प्रोटेक्ट करना चाहती हूं, चाहे वह रियल लाइफ हो या रील लाइफ.’ फिल्म ‘मां’ 27 जून, 2025 को रिलीज होने वाली है.

ज़रूर पढ़ें