Saif Ali Khan पर हमले के आरोपी शरीफुल का CCTV से मैच हुआ चेहरा, FRT रिपोर्ट में खुलासा
FRT रिपोर्ट में आरोपी शरीफुल का चेहरा CCTV फुटेज से मैच हो गया है
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में अब नया अपडेट सामने आया है. एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद का चेहरा CCTV फुटेज से मैच हो गया है. 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी शरीफुल का FRT रिपोर्ट सामने आया है. FRT यानी फेस रिकग्नेशन टेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि CCTV में दिख रहा शख्स का चेहरा और ठाणे से पुलिस द्वारा पकड़ा गया शरीफुल इस्लाम शहजाद का चेहरा एक ही है.
सैफ पर हमले मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस मामले में आए दिन नए खुलासे किए जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से CCTV में आरोपी और पुलिस ने जिस शरीफुल को पकड़ा है उसके चेहरे को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने CCTV में कैद हमलावर और शरीफुल का FRT करवाया था. जिसका रिपोर्ट अब सामने आ गया है. रिपोर्ट में दोनों का चेहरा मैच कर गया है.
आरोपी के वकीलों ने भी उठाए थे सवाल
इस रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शरीफुल का चेहरा और सीसीटीवी में हमलावर का चेहरा एक ही है. फेसियल रिकग्निशन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आरोपी के वकीलों ने भी सवाल उठाए और दावा किया कि CCTV में दिख रहा आरोपी शरीफुल नहीं है.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में शरीफुल
बता दें कि 16 जनवरी की आधी रात सैफ के घर में चोरी के मकसद से एक शख्स घर में दाखिल हुआ था. जिसने सैफ पर 5 बार चाकू से हमला किया था. सैफ को उसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर सैफ की सर्जरी हुई थी. सैफ को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
जिसके बाद पुलिस ने ठाणे से आरोपी शरीफुल को गिफ्तार किया था. इसके बाद 29 जनवरी को उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस दौरान वकील ने कोर्ट में कहा कि जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए पुलिस कस्टडी की आवश्यकता नहीं है.