“कफन तैयार रखना…”, कनाडा में पंजाबी सिंगर Prem Dhillon के घर पर फायरिंग, जेंटा खरड़ ने ली जिम्मेदारी

पोस्ट में यह भी धमकी दी गई है कि अगर प्रेम ढिल्लों ने अपनी राह नहीं बदली, तो वह कहीं भी चले जाएं, उन्हें नहीं बख्शा जाएगा. पोस्ट में यह लिखा गया है, "तुम जहां भी जाओ, तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकेगा. कनाडा हो, ऑस्ट्रेलिया हो, तुम्हें हमारे खिलाफ जो कुछ भी किया है, उसका बदला लिया जाएगा."
Prem Dhillon House Firing

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों

Prem Dhillon House Firing: कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर हाल ही में हुई फायरिंग ने एक बार फिर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में विवादों को हवा दे दी है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, कुछ हमलावरों ने अचानक प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग कर दी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन पुलिस अब इस फायरिंग के पीछे की कहानी की तलाश में जुट गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है.

फायरिंग का आरोप

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह फायरिंग जयपाल भुल्लर गैंग द्वारा की जा सकती है, हालांकि इस मामले में अभी पूरी जांच चल रही है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कदम कुछ गंभीर विवादों और प्रतिद्वंद्विता के कारण उठाया गया. फायरिंग की घटना 4 फरवरी 2025 की बताई जा रही है और इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें इस हमले के लिए जेंटा खरड़ ने जिम्मेदारी ली.

जेंटा खरड़ इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और उसे खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला का करीबी माना जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जेंटा खरड़ को जयपाल भुल्लर गैंग से जोड़ा जा रहा है, और इसके पीछे कुछ खुफिया जानकारी भी सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं Chandrika Tandon, जिनके ‘त्रिवेणी’ एल्बम को मिला Grammy Award

वायरल पोस्ट में क्या था?

वायरल पोस्ट में जेंटा खरड़ ने खुद को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया है. पोस्ट में कहा गया है कि उन्होंने कई बार प्रेम ढिल्लों को चेतावनी दी थी, लेकिन जब प्रेम ढिल्लों नहीं माने तो यह कार्रवाई करनी पड़ी. पोस्ट में प्रेम ढिल्लों के बारे में यह दावा किया गया है कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला और जग्गू भगवनपुरिया के साथ रिश्ते बनाए और इसके बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा किया. सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद प्रेम ढिल्लों ने कथित तौर पर कुछ ऐसे कदम उठाए थे, जिनसे सिद्धू के प्रशंसक और समर्थक नाराज हो गए थे. इस पोस्ट में यह भी कहा गया कि प्रेम ढिल्लों ने केवी ढिल्लों के साथ मिलकर गाने दिए, जो कि उनके विरोधियों में शामिल थे. इस पोस्ट में लिखा गया, “अगर नहीं मानोगे तो कफन तैयार रखो…”

पोस्ट के जरिए दी गई धमकी

पोस्ट में यह भी धमकी दी गई है कि अगर प्रेम ढिल्लों ने अपनी राह नहीं बदली, तो वह कहीं भी चले जाएं, उन्हें नहीं बख्शा जाएगा. पोस्ट में यह लिखा गया है, “तुम जहां भी जाओ, तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकेगा. कनाडा हो, ऑस्ट्रेलिया हो, तुम्हें हमारे खिलाफ जो कुछ भी किया है, उसका बदला लिया जाएगा.”

म्यूजिक इंडस्ट्री में उभरते विवाद

इस घटना ने एक बार फिर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बढ़ते विवादों को हवा दे दी है. सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद, कई विवादों ने जन्म लिया है, जिनमें म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हैं. कई गायक और कलाकार आपसी प्रतिद्वंद्विता के कारण खुले तौर पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण होता जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें