Govinda के करियर की बर्बादी के लिए चार लोग जिम्मेदार, Sunita Ahuja ने खोले राज

Govinda-Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनके पति के करियर की बर्बादी के पीछे चार लोगों का हाथ है.
Govinda-Sunita-Ahuja

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

Govinda-Sunita Ahuja: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनके पति के करियर की बर्बादी के पीछे चार लोगों का हाथ है. ‘द पावरफुल ह्यूमन्स’ यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में सुनीता ने बिना नाम लिए चार लोगों- एक राइटर, एक म्यूजिशियन, एक सेक्रेटरी और एक वकील मित्र पर गोविंदा को गलत सलाह देने और उनकी ग्रोथ रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये लोग गोविंदा की तारीफों में व्यस्त रहते हैं और उन्हें आधुनिक सिनेमा के रुझानों से दूर रखते हैं.

90 के दशक की शैली में अटके गोविंदा

सुनीता ने बताया कि गोविंदा अभी भी 90 के दशक की फिल्ममेकिंग शैली को थामे हुए हैं, जबकि इंडस्ट्री अब OTT और आधुनिक कहानी कहने की दिशा में बढ़ चुकी है. उन्होंने कहा- ‘मैं उनसे कहती हूं कि 90 का दौर खत्म हो चुका है. अब 2025 है. नेटफ्लिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर क्या काम कर रहा है, उसे देखो.’ सुनीता का मानना है कि गोविंदा की प्रतिभा और लोकप्रियता बरकरार है, लेकिन उनके आसपास के लोग उन्हें नए जमाने के साथ तालमेल बिठाने से रोक रहे हैं.

‘वाह-वाह’ प्रोडक्शन पर सुनीता का तंज

सुनीता ने गोविंदा के सर्कल को ‘वाह-वाह’ प्रोडक्शन का नाम देते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये चार लोग गोविंदा की हर बात पर ‘वाह-वाह’ करते हैं, चाहे वह संगीत हो या कोई और काम, और सच्चाई बताने से बचते हैं. सुनीता ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि जब वह गोविंदा को सच बताती हैं, तो वह नाराज हो जाते हैं और कहते हैं- ‘मेरे घर में मेरे दुश्मन हैं.’ सुनीता ने स्पष्ट किया कि वह चापलूसी नहीं करतीं और चाहती हैं कि गोविंदा सही दिशा में आगे बढ़ें.

इंडस्ट्री की सियासत का जिक्र

सुनीता ने अपने पहले के भी इंडस्ट्री की सियासत को गोविंदा के करियर में रुकावट का कारण बताया था. मई 2025 में एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि गोविंदा की 3-4 फिल्में इंडस्ट्री की राजनीति के कारण रिलीज नहीं हो पाईं. उन्होंने कहा- ‘जब कोई साधारण पृष्ठभूमि से आकर स्टार बनता है, तो कुछ लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते.’ सुनीता का मानना है कि गोविंदा की मेहनत और प्रतिभा के बावजूद, उनके खिलाफ साजिशें रची गईं.

यह भी पढ़ें: आमिर खान के घर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान के आने पर लगे उनके नाम के नारे

गोविंदा की वापसी की उम्मीद

सुनीता ने जोर देकर कहा कि गोविंदा की प्रतिभा और फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है. उन्होंने गोविंदा से अपने सर्कल को बदलने और आधुनिक कहानियों व निर्देशकों के साथ काम करने की अपील की. सुनीता और उनके बच्चे तीना और यशवर्धन भी चाहते हैं कि गोविंदा फिर से स्क्रीन पर वापसी करें. हालांकि, उनकी आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ (2019) बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, और तब से गोविंदा ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है.

ज़रूर पढ़ें