आमिर खान के घर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान के आने पर लगे उनके नाम के नारे
आमिर के घर पहुंचे सचिन
Sachin Tendulkar: हाल ही में भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर पहुंचे. इन दोनों दिग्गजों के मिलन की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह मुलाकात दोस्ती, खेल और सिनेमा के संगम का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करती है.
म्यूजिकल पार्टी में पहुंचे कई सितारे
आमिर खान के घर पर एक म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया गया है. जहां फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे पहुंचे. इसे सिनेगा, दोस्ती और संगीत का संगम भी कहा जा सकता है. यहीं, क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन और उनकी पत्नी पहुंची. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और खबरें तेजी से वायरल हुईं, जिसने प्रशंसकों को खुशी से भर दिया.
God of cricket @sachin_rt arrived at #AamirKhan's home last night
— Bobby Yedida (@bobby_yedida) June 7, 2025
The way the sitaares chanted for him was special. #SitaareZameenPar should be watched by everyone for these 10 special people 🙌 pic.twitter.com/aNI8kwPSGV
कई लोगों ने इस मुलाकात को ‘दिग्गजों का मिलन’ करार दिया, जहां दो अलग-अलग दुनिया के बड़े नाम एक साथ आए. यह सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि दो प्रेरणादायक हस्तियों के बीच की बॉन्डिंग को भी दर्शाता है. इस पार्टी में आमिर की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर के कास्ट शामिल लोग भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Review: A और B की उथल-पुथल में हंसी का डबल मीनिंग वाला डोज, कॉमेडी वाले अक्षय कुमार की हुई वापसी
अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज
सचिन तेंदुलकर और आमिर खान, दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में शिखर पर रहे हैं. सचिन ने क्रिकेट के मैदान पर अनगिनत रिकॉर्ड बनाए और करोड़ों दिलों पर राज किया, वहीं आमिर ने अपनी फिल्मों से सामाजिक संदेश दिए और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए आयाम गढ़े. इन दोनों की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है, जो अक्सर सार्वजनिक मंचों पर भी देखने को मिली है. एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रशंसा का यह भाव उनकी मुलाकात में साफ झलकता है.