Saif पर हमला मामले में दर्ज हुआ करीना का बयान, संदिग्ध ने घटना के बाद खरीदा था हेडफोन, सामने आया CCTV फुटेज

Saif Ali Khan Attack Case: अब पुलिस ने सैफ की पत्नी करीना कपूर खान का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पहले सैफ करीना के बच्चों की नैनी का बयान दर्ज किया था. अब करीना कपूर ने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है.
Saif Ali Khan Attack Case

अब पुलिस ने सैफ की पत्नी करीना कपूर खान का बयान दर्ज कर लिया है

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी की आधी रात हुए हमले में अभी तक पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा है. इस पूरे घटना की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. वहीं अब पुलिस ने सैफ की पत्नी करीना कपूर खान का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पहले सैफ करीना के बच्चों की नैनी का बयान दर्ज किया था. अब करीना कपूर ने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है.

करीना द्वारा दर्ज करवाए गए बयान में उन्होंने बांद्रा पुलिस को बताया कि सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया. उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. वो बीच में नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था.

करीना के बयान में क्या?

करीना ने बांद्रा पुलिस को अपने बयान में बताया कि जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की. सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया. करीना ने ये भी बताया कि हमलावर ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, लेकिन वो बेहद आक्रामक था. उसने कई बार सैफ पर हमला किया, मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी.

नैनी के पहले ही दर्ज कराया था बयान

सैफ हमले को लेकर तैमूर-जेह की नैनी ने बांद्रा पुलिस को पहले ही अपना बयान दर्ज करवाया था. नैनी ने बताया कि वो पिछले 4 साल से वो उनके घर में काम कर रही है. नैनी बोलीं- 15 जनवरी की रात दो बजे मैं एक अजीब आवाज सुनकर जगी, बाथरूम की लाइट जल रही थी. जब मैं देखने गई तो एक व्यक्ति बाहर निकला, वो जेह के पास जा रहा था. ये देखकर मैं जल्दी से उठकर बच्चे के पास गई तो उसने उंगली के इशारे से कहा कोई आवाज नहीं. मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मुझपर हमला कर दिया. उसने एक करोड़ रुपये की मांग की. शोर सुनकर सैफ और करीना दौड़े, लेकिन आरोपी ने सैफ पर भी हमला कर दिया. इस घटना में सैफ को कई जगह हमलावर ने चाकू मारा था.

संदिग्ध की हो रही तलाश

मुंबई पुलिस की कुल 20 से ज्यादा टीमें सैफ हमले की जांच करने में जुटी हुई है. इसमें मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में लगी हुई है. आरोपी को लेकर जो CCTV फुटेज सामने आए हैं उससे आरोपी की पहचान की जा रही है. मुंबई पुलिस कई संदिग्धों की तस्वीरें जारी कर रही है. आरोपी को 35 से 40 साल का बताया जा रहा है. CCTV फुटेज में आरोपी का चेहरा भी दिखाई पड़ा है. हमले के बाद वो सीढ़ियों के रास्ते बाहर भागा है.

संदिग्ध की नई तस्वीर

सैफ हमले के केस में पुलिस ने शुक्रवार को जिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई थी, उसका केस से कोई लेना देना नहीं है. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को यह जानकारी दी. मुंबई पुलिस अभी तक संदिग्ध हमलावर का पता नहीं लगा पाई है. इस बीच संदिग्ध हमलावर की एक और तस्वीर सामने आई है. इस घटना के बाद पुलिस ने करीब 50 लोगों से पूछताछ की है. इन लोगों में से कई सैफ के करीबी भी हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस-AAP की टकराव से INDIA ब्लॉक में खटास, क्या सिर्फ सीजनल ड्रामा है ये नाराजगी?

पुलिस लगातार हमलावर से मिलते चेहरे वालों से पूछताछ कर रही है. संदिग्ध का एक नया फुटेज सामने आया है. यह बांद्रा के लकी होटल के पास का है. इसमें वह बदले हुलिया में दिख रहा है.

एक और CCTV वीडियो आया सामने

एक नया CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें हमलावर ने घटना को अंजाम देने के बाद कपड़े बदल लिए ताकि उसे कोई कपड़ों से पहचान न सके. इसके बाद वह सुबह 7 बजे बांद्रा स्टेशन के पास दिखाई दिया. जिसके बाद सुबह 9 बजे उसने दादर स्टेशन के पास एक दुकान से हेडफोन खरीदा.

सैफ पर हमले की खबर सुबह 8 बजे तक जंगल में आग की तरह फैल चुकी थी. इस बात को हमलावर भी जनता था. पुलिस को शक है कि हमलावर ये लगातार जानना चाहता था कि इस वारदात के बारे में पुलिस क्या कर रही है? या मीडिया को कितना और क्या कुछ पता है. इसके लिए वो मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सैफ से जुड़ी खबरों को लाइव देखना और सुनना चाहता था.

क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार 16 जनवरी की आधी रात को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर दिया था. मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ पर धारदार चीज से 6 बार वार किया.

ज़रूर पढ़ें