‘इतनी ओछी हरकत नहीं करते…’, OMG डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने 8 करोड़ की रिश्वत के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

Bollywood Controversy: जब OMG रिलीज होने वाली थी, तब इस फिल्म को लेकर यह अफवाह फैल गई थी कि PK के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने OMG के डायरेक्टर उमेश शुक्ला को फिल्म रोकने के लिए 8 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी.
PK-OMG

उमेश शुक्ला ने खारिज की 8 करोड़ की रिश्वत की अफवाह

Bollywood Controversy: 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘OMG – Oh My God’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. यह फिल्म गुजराती नाटक कांजी विरुद्ध कांजी और ऑस्ट्रेलियाई फिल्म The Man Who Sued God पर आधारित थी, जिसमें धार्मिक प्रथाओं पर सवाल उठाए गए थे. उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में परेश रावल ने एक नास्तिक दुकानदार का किरदार निभाया था, जो भूकंप में अपनी दुकान नष्ट होने के बाद भगवान पर मुकदमा करता है, जबकि अक्षय कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी.

दूसरी ओर, 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म PK भी समान थीम पर आधारित थी. जिसमें एक एलियन (आमिर खान) धर्म के नाम पर चल रहे धोखाधड़ी को उजागर करता है. दोनों फिल्मों की कहानी में लगभग एक जैसी होने के कारण दोनों की तुलना और विवाद शुरू हुए थे.

रिश्वत की अफवाह

जब OMG रिलीज होने वाली थी, तब इस फिल्म को लेकर यह अफवाह फैल गई थी कि PK के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने OMG के डायरेक्टर उमेश शुक्ला को फिल्म रोकने के लिए 8 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी. इसका कारण यह बताया गया कि PK और OMG की कहानी में समान थी. PK के निर्माता नहीं चाहते थे कि OMG पहले रिलीज होकर उनकी फिल्म की थीम को प्रभावित करे. यह अफवाह OMG के रिलीज के समय काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं और दर्शकों ने दोनों की कहानी को खूब सराहा था.

सालों बाद आया उमेश शुक्ला का बयान

हाल ही में फ्राइडे टॉकीज के साथ एक इंटरव्यू में उमेश शुक्ला ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसी कोई रिश्वत की पेशकश नहीं हुई थी. उमेश ने कहा- ‘उस समय यह अफवाह थी कि विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे OMG न बनाने के लिए 8 करोड़ रुपये की पेशकश की थी, लेकिन ये सब सिर्फ अफवाह थीं. ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. उन्होंने कहा- ‘विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, अभिजात, और आमिर खान जैसे लोग इतने प्रतिभाशाली हैं कि वे ऐसी ओछी हरकत कभी नहीं करेंगे.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर PK पहले रिलीज होती, तो शायद लोग OMG को उसकी कॉपी कहते, लेकिन दोनों फिल्मों का कॉन्सेप्ट स्वतंत्र रूप से विकसित हुआ था.

यह भी पढ़ें: मशहूर हरियाणवी मॉडल Sheetal Chaudhary की गला रेतकर हत्या, नहर में मिली लाश, बॉयफ्रेंड ने की थी मारपीट!

दोनों फिल्में बॉक्सऑफिस पर रही सफल

बता दें कि OMG और PK दोनों ही हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में शुमार हैं. उमेश शुक्ला ने इन अफवाहों को खारिज कर दोनों फिल्मों के बीच किसी भी विवाद को खत्म करने की कोशिश की है. OMG 2 (2023) में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, और यह फिल्म सेक्स शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित थी, जिसने 205 करोड़ की कमाई की थी.

ज़रूर पढ़ें