क्या डायरेक्टर से मतभेद के कारण Hera Pheri 3 से आउट हुए ‘बाबूराव’? परेश रावल ने बताई सच्चाई
हेरा फेरी 3
Hera Pheri 3: कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी के तीसरे पार्ट यानी हेरी फेरी 3 (Hera Pheri 3) के फैंस को बड़ा झटका लगा है. फिल्म में ‘बाबूराव’ के रोल सबको गुदगुदाने वाले परेश रावल (Paresh Rawal) ने खुद को मूवी से आउट कर लिया है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि परेश ने यह मूवी परेश रावल क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते छोड़ी है. इन सभी खबरों के बीच अब परेश रावल ने एक पोस्ट किया है.
क्या डायरेक्टर से मतभेद?
हेरा फेरी 3 को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने खुद इसकी राइटिंग भी की है. परेश रावेल के मूवी का हिस्सा नहीं होने पर रिपोर्ट्स आ रही थीं कि परेश रावल क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते ‘हेरा फेरी 3’ से आउट हुए हैं. इन खबरों के बीच परेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है कि क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते बाहर नहीं हुए हैं.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैं ये बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से बाहर होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के कारण नहीं था. मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्ममेकर के साथ कोई क्रिएटिव डिफ्रेंसेज नहीं हैं. मैं डायरेक्टर मिस्टर प्रियदर्शन के प्रति बहुत प्यार, सम्मान और विश्वास रखता हूं.’
क्यों मूवी से बाहर हुए बाबूराव?
परेश रावल ने अपनी इस पोस्ट के जरिए यह तो क्लियर कर दिया है कि वह क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते बाहर नहीं हुए हैं. लेकिन अब तक बाबूराव यानी परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने के कारणों का खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने अपनी सुपर ऐप ‘SwaRail’ को किया लॉन्च, एक ही जगह मिलेंगी कई सुविधाएं
कौन होगा बाबूराव?
परेश रावल के मूवी से बाहर होने की खबर से फैंस काफी निराश हैं. अब उन्हें मूवी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी नहीं देखने मिलेगी. वहीं, नए बाबूराव को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है. अब देखना होगा कि परेश रावल की जगह पार्ट 3 में कौन इस किरदार को निभाता है.