Shatrughan Sinha ने पोस्ट की सैफ-करीना की AI फोटो, भड़क गए फैंस

Saif Ali Khan: अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी सैफ अली खान पर हुए हमले पर एक फोटो शेयर की और साथ में लंबा-चौड़ा नोट लिखा. लेकिन, इस पोस्ट को लेकर अब वह खुद नेटिज़न्स के निशाने पर आ गए हैं.
Shatrughan Sinha on Saif-Kareena

सैफ-करीना के AI फोटो पर शत्रुघ्न सिन्हा हुए ट्रोल

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. सैफ पर हुए हमले के बाद से कई सेलिब्रिटी उन्हें लेकर अपना समर्थन जता रहे हैं. अब दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Khan) ने भी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी. अभिनेता को लेकर अपना समर्थन जाहिर करने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने एक फोटो शेयर की और साथ में लंबा-चौड़ा नोट लिखा. लेकिन, इस पोस्ट को लेकर अब वह खुद नेटिज़न्स के निशाने पर आ गए हैं.

AI फोटो देख भड़क गए फैंस

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ अली खान को लेकर अपना समर्थन दिखाते हुए जो तस्वीर शेयर की है, वह AI जनरेटेड है. फोटो में सैफ अली खान अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं और करीना उनके बगल में बैठी हैं. इस फोटो पर अब कई यूजर कमेंट कर रहे हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को ये बता रहे हैं कि उन्होंने सैफ-करीना की AI जनरेटेड तस्वीर शेयर की है. एक यूजर ने लिखा- ‘सैफ-करीना की AI जनरेटेड फोटो शेयर करने की क्या जरूरत है?’

शत्रुघ्न सिन्हा ने दोबारा पोस्ट किया

कमेंट्स देखने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और दोबारा बिना फोटो के अपना रिएक्शन ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के एक्शन की तारीफ की और शुक्रिया भी अदा किया. इसी के साथ सैफ को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं.

मुख्यमंत्री और पुलिस की तारीफ की

अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा- ‘सैफ अली खान पर दुखद हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हो रहे हैं. एक विनम्र अपील कृपया ‘दोषारोपण का खेल’ बंद करें, पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है. हम निश्चित रूप से अपने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस की सराहना करते हैं. आइए मामले को और अधिक जटिल न बनाएं. मामला जल्द सुलझ जाएगा, जितना जल्दी बेहतर होगा. सैफ सबसे शानदार स्टार/अभिनेता में से एक हैं और पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं. कानून अपना काम करेगा क्योंकि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं.’

जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे सैफ

वहीं सैफ को लेकर खबर है कि उन्हें आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है. लेकिन अभी उन्हें डॉक्टर की तरफ से कुछ दिनों तक बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.

ज़रूर पढ़ें