कौन थीं एयरहोस्टेस रोशनी? सोशल मीडिया पर मचा रखा था ‘तहलका’, अहमदाबाद विमान हादसे में गंवाई जान
अहमदाबाद विमान हादसे में एयरहोस्टेस रोशनी ने गंवाई जान
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की जान चली गई है. प्लेन में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य समेत कुल 241 यात्री थे. इनमें से 241 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें एयरहोस्टेस रोशनी भी शामिल थीं. रोशनी राजेंद्र सोनघारे एयरहोस्टेस के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर ‘तहलका’ मचा रखा था. उनके इंस्टाग्राम पर 57.1K फॉलोअर्स हैं.
कौन थीं रोशनी?
एयरहोस्टेस रोशनी राजेंद्र सोनघारे महाराष्ट्र के डोंबीवली के मधाबी बंगलो इलाके की रहने वाली थीं. जानकारी के मुताबिक रोशनी ने हाल ही में एयर इंडिया ज्वॉइन की थी.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोशनी
एयरहोस्टेस रोशनी राजेंद्र सोनघारे ने इंस्टाग्राम पर ‘स्काई लव्स हर’ नाम से अपना अकाउंट बनाया था. वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 57.1K फॉलोअर्स हैं. फॉलोअर्स उनकी फोटोज और वीडियो को काफी पसंद करते थे.
खुशमिजाज थीं रोशनी
रोशनी खुशमिजाज और जिंदा दिल नेचर वाली लड़की थीं. बचपन से ही उनका एयरहोस्टेस बनने का सपना था. उनकी मौत से जहां एक तरफ परिवार सदमे में है. वहीं, दूसरी तरफ उनके फैंस ने भी दुख जताया है.
ये भी पढ़ें- लंदन का सपना टूटा: एक हादसे ने खत्म कर दिया बांसवाड़ा के प्रतीक जोशी का परिवार
अहमदाबाद विमान क्रैश हादसा
12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी थी. दोपहर 1.38 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8, VT-ANB) उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेहगनीनगर के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 241 यात्रियों समेत अब तक कुल 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक तकनीकी समस्या के कारण विमान क्रैश हो गया और 265 जिंदगियों को निगल लिया.