संदेशखाली मामले की CBI जांच के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार, दाखिल की याचिका

ईडी के अधिकारियों पर 5 जनवरी भीड़ ने हमला किया था. ईडी के अधिकारी,कथित राशन वितरण घोटाला मामले में अब निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी के लिए संदेशखाली गए थे.
Supreme Court

Supreme Court

Sandeshkhali Case: संदेशखाली हिंसा मामले में सीबीआईजांच के खिलाफ ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध और भूमि पर कब्जा करने के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. अदालत ने सीबीआई को आरोपों की जांच करने और मामले में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.

बता दें कि ईडी के अधिकारियों पर 5 जनवरी भीड़ ने हमला किया था. ईडी के अधिकारी,कथित राशन वितरण घोटाला मामले में अब निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी के लिए संदेशखाली गए थे. इससे पहले 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा सचिवालय और अन्य को विशेषाधिकार समिति द्वारा तलब किए जाने के खिलाफ पश्चिम बंगाल के शीर्ष नौकरशाहों की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया था.

ज़रूर पढ़ें