चुनाव आयोग के दफ्तर में हंगामा, क्यों आपस में ही भिड़ गए TMC के दो सांसद? BJP ने उड़ाया मजाक

अमित मालवीय ने कसा तंज अमित मालवीय ने इस झगड़े का सबूत देने के लिए व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. इसमें कल्याण बनर्जी ने कीर्ति आजाद पर कटाक्ष करते हुए किसी 'बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला' का जिक्र किया, जिसे लेकर अब हर कोई हैरान है कि आखिर ये महिला कौन है?
Kirti Azad Kalyan Banerjee Fight

टीएमसी सांसदों की नोकझोंक

Kirti Azad Kalyan Banerjee Fight: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो सांसदों के बीच हाल ही में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, 4 अप्रैल 2025 को चुनाव आयोग के दफ्तर में TMC सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद आपस में भिड़ गए. BJP के नेता अमित मालवीय ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उछाला और दावा किया कि दोनों सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसे देख मौजूद पुलिस को भी बीच-बचाव करना पड़ा. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी तक पहुंच गई.

क्या है मामला?

मालवीय के मुताबिक, TMC ने अपने सांसदों को एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए संसद कार्यालय में बुलाया था, जिसे बाद में चुनाव आयोग को सौंपना था. लेकिन कुछ सांसद वहां पहुंचे ही नहीं और सीधे चुनाव आयोग चले गए. इससे बाकी सांसदों को गुस्सा आ गया. जब ये लोग चुनाव आयोग के दफ्तर में मिले, तो बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ी कि दोनों सांसद एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे. कल्याण बनर्जी ने कीर्ति आजाद पर तंज कसा, तो आजाद ने भी जवाब में उन्हें बच्चा कहकर चुप रहने की सलाह दे डाली.

यह भी पढ़ें: बदला गया संभल की शाही मस्जिद का नाम? साइन बोर्ड भी तैयार

अमित मालवीय ने कसा तंज

अमित मालवीय ने इस झगड़े का सबूत देने के लिए व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. इसमें कल्याण बनर्जी ने कीर्ति आजाद पर कटाक्ष करते हुए किसी ‘बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला’ का जिक्र किया, जिसे लेकर अब हर कोई हैरान है कि आखिर ये महिला कौन है? दूसरी ओर, कीर्ति आजाद ने कल्याण को शांत रहने और बचकाने व्यवहार से बचने की नसीहत दी. यह झगड़ा TMC के ‘AITC MP 2024’ व्हाट्सएप ग्रुप में भी फैल गया, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली.

मामला जब ममता बनर्जी तक पहुंचा, तो उन्होंने दोनों सांसदों को शांत रहने को कहा. लेकिन बीजेपी इस मौके को भुनाने में जुट गई. इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. लोग अब यह जानना चाहते हैं कि क्या यह झगड़ा TMC के लिए मुसीबत खड़ी करेगा या फिर यह बस एक छोटा-मोटा विवाद साबित होगा.

ज़रूर पढ़ें