Lok Sabha Election 2024: ’30 साल से एक ही आदमी बना रहा कांग्रेस का मेनिफेस्टो, दम होता तो 42 और 52 सीट नहीं आती’- BJP नेता गौरव वल्लभ

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा है कि मैंने सोचा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में नए लोगों और युवाओं की महत्वकांक्षा को समझने की ताकत होगी.
Gouarab Vallabh

BJP नेता गौरव वल्लभ (ANI)

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़कर बीते दिनों बीजेपी में आए गौरव वल्लभ ने अब एक बार फिर अपनी पूर्व पार्टी पर जुबानी हमला किया है. अब उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जुबानी हमला करने के बाद अब बीजेपी ने एक साथ कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है.

गौरव वल्लभ ने कहा, ‘पार्टी नए आईडिया और नए लोगों को हर्डल करती है. मैंने जब कांग्रेस ज्वाइन की थी तब उनके 42 सांसद थे. मैंने सोचा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में नए लोगों और युवाओं की महत्वकांक्षा को समझने की ताकत होगी. मैं आपको उदाहरण देता हूं कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो पिछले 30 साल से एक ही आदमी बना रहा है.’

पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अगर उस आदमी के आईडिया में दम होता तो कांग्रेस पार्टी 42 और 52 पर थोड़े आती. जब मैं कॉलेज में था तब भी वहीं आदमी कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर टीवी पर आता था और आज भी वही आदमी आ रहा है. अभी वो कम्युनिकेशन का प्रभारी बना हुआ है वो पीए है. भूतपूर्व कांग्रेस मंत्रियों के पीए आज कांग्रेस चला रहे हैं. जिन्होंने कभी क्लास के मॉनिटर का चुनाव नहीं लड़ा है.’

कांग्रेस नेताओं पर जुबानी हमला

बीजेपी नेता ने कहा, ‘क्लास के मॉनिटर का चुनाव कैसे चलते हैं उन पीए को नहीं पता है. जो कांग्रेस का टिकट दे रहे हैं उनसे पूछो कि क्या बिहार और यूपी अलग राज्य है तो वह कन्फ्यूज हो जाएंगे. ये उनका ज्ञान है और वो कांग्रेस पार्टी चला रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: देश से बाहर पहुंचा पंजाब का गैंगवार, गोल्डी बराड़ का दावा- हमने रूस में मरवाया भूप्पी गैंग का सदस्य

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जमीन से कोई नाता नहीं रहा है. कार्यकर्ताओं के मुद्दे अब कांग्रेस नहीं समझ पा रही है. वोटर्स के मुद्दे भी कांग्रेस नहीं समझ पा रही है. मैं सुबह शाम गाली नहीं दे सकता हूं. मेरे अंदर उतनी ताकत नहीं है.

ज़रूर पढ़ें