Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस का घोषणापत्र भारत की बजाय पाकिस्तान के लिए ज्यादा अच्छा’, सीएम हिमंता के बयान पर गरमाई सियासत

Lok Sabha Election 2024: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया है.
Himanta Biswa Sarma

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की शनिवार को जमकर आलोचना की. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई रैली के दौरान उन्होंने इस घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से कर दी. अब इसके बाद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना की है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस का यह घोषणा पत्र भारत की बजाय पाकिस्तान के चुनाव के लिए ज्यादा अच्छा है.

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा करते हुए कहा, ‘किसी भी पार्टी के घोषणापत्र का मतलब सत्ता में आने के लिए समाज को बांटने जैसा नहीं होना चाहिए.’ जबकि मुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि सीएम अभी बीजेपी के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं इसी वजह से वह इस तरह के बयान दे रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस के ओर से बीते पांच अप्रैल को घोषणापत्र जारी किया गया था.

कांग्रेस ने दी है ये गारंटी

कांग्रेस का घोषणापत्र ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित था. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी कानून, पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने और अग्निपथ योजना को खत्म करने के साथ ही पुरानी भर्ती की योजना लागू करने का वादा किया है. पार्टी ने युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी देने का वादा किया है, जिसमें 30 लाख सरकारी पदों को भरने की बात कही गई है.

लेकिन अब असम के सीएम ने इस घोषणापत्र को तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि असम के सीएम ने एक रैली को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हम इस घोषणापत्र की निंदा करते हैं. ऐसा लग रहा है कि यह घोषणापत्र भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान के चुनाव के लिए तैयार किया गया हो.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार के नवादा में आज चुनावी हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है इस सीट का समीकरण

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि कोई भी व्यक्ति अब तीन तलाक को फिर से लागू नहीं करना चाहेगा. अब कोई भी बाल विवाह का समर्थन नहीं करेगा. समाज को बांटकर सत्ता में आने की मानसिकता हमेशा कांग्रेस की रही है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हम असम की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

ज़रूर पढ़ें