Lok Sabha Election 2024: वायनाड के रण में उतरे राहुल गांधी, नामांकन के दौरान बहन प्रियंका भी रहीं मौजूद

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार वायनाड से चुनाव लड़े रहे हैं. उन्होंने बुधवार को वायनाड में एक रोड शो किया.
Rahul Gandhi Nomination

राहुल गांधी का नामांकन (ANI)

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से बुधवार को नामांकन दाखिला किया है. इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर वह लगातार दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीते आम चुनाव में उन्होंने इसी सीट पर जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल करने के बाद बहन प्रियंका गांधी के साथ एक रोड शो किया. इस दौरान वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार ने महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ‘डोर-टू-डोर’ अभियान चलाया, जहां उन्होंने कांग्रेस के ‘घर-घर गारंटी अभियान’ में हिस्सा लिया.

वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा, “ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं.”

कुछ महीने पहले BJP ने आवाज दबाने की कोशिश की थी- राहुल गांधी

वहीं दूसरी ओर भाई राहुल गांधी के नामांकन में पहुचने की जानकारी प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज भाई राहुल गांधी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड, केरल में हूं. कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया.’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘आज भाजपा संविधान पर हमले करके पूरे देश की जनता से उसकी आवाज छीनने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत वायनाड से हो रही है. वायनाड समेत पूरे देश की जनता के स्नेह और समर्थन से हम यह जंग जीतेंगे, देश और संविधान की रक्षा करेंगे. जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA.’

ये भी पढ़ें: Sushil Kumar Modi Cancer: पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर, कहा- ‘चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा, PM को सब कुछ बता दिया’

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अभियान की शुरूआत करते हुए कहा, ‘आज दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस अपना गारंटी कार्ड बांटने के लिए आई है. हमारा संदेश है- कांग्रेस की 5 गारंटी के तहत हम 25 गारंटी पूरी करेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर गारंटी कार्ड बांटेंगे और लोगों से मिलकर उन्हें बताएंगे कि INDIA की सरकार बनने पर हम जनता के लिए क्या-क्या करेंगे.’

ज़रूर पढ़ें