Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को खुले मंच से ऑफर, कहा- ‘आतंकवाद खत्म नहीं हो रहा तो हम मदद के लिए तैयार’

Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवाद पर काबू पाने में पाकिस्तान असमर्थ महसूस करता है, इस स्थिति में भारत उसकी मदद करने के लिए तैयार है.
Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी दलों के साथ ही दिग्गज नेताओं के कई बयान सुर्खियों में बने हुए हैं. अब ताजा बयान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आया है. उन्होंने खुल मंच से पाकिस्तान को ऑफर दिया है. रक्षा मंत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को ऑफर देते हुए मदद की पेशकश की है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद पर काबू पाने में पाकिस्तान असमर्थ महसूस करता है, इस स्थिति में भारत उसकी मदद करने के लिए तैयार है. अगर पाकिस्तान आतंकवाद का सहारा लेकर भारत को अस्थिर करने की कोई कोशिश करेगा तो इसका खामियाजा पाकिस्तान को भूगतना होगा. पाकिस्तान को आंतकवाद पर काबू करना चाहिए. अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू नहीं पा सकता है और किसी के मदद की जरूरत है तो भारत उसकी मदद करने के लिए तैयार है.

हम सोच-समझ कर घोषणापत्र तैयार करते हैं- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम (भाजपा) जो कहते हैं वो करते हैं, जब चुनाव होता है तो हम सोच-समझ कर और नाप-तोल कर घोषणापत्र तैयार करते हैं. 2014 में जब वे (पीएम मोदी) प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने थे तो मैं ही राष्ट्रीय अध्यक्ष था. उन्होंने मुझसे कहा था कि घोषणापत्र में कुछ ऐसा ना हो कि जिसे हम कह दें और फिर कर ही ना पाएं.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 10 साल में 50 दिग्गज नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’, लिस्ट में 12 पूर्व सीएम भी शामिल

उन्होंने कहा, ‘1984 से लगातार भाजपा अपने घोषणापत्र में कहती चली आ रही है कि हमारी सरकार बनेगी, संसद के दोनों सदनों में हमें बहुमत मिलेगा तो अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनाने से हमें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोग पाएगी. हुआ है अदालत के फैसले से लेकिन अवसर हम लोगों को मिला है.’

राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘भगवान राम अपनी झोपड़ी से निकलकर अपने महल में स्थापित हो चुके हैं. मुझे लगता है कि भारत में ये राम राज्य आने का शुभ संकेत है.’

ज़रूर पढ़ें