Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी तमिलनाडु तो नोएडा में आज अमित शाह भरेंगे हुंकार, छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में जान भरेंगे राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभ चुनाव को लेकर देशभर में सियासी मंच तैयार है. मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभ चुनाव को लेकर देशभर में सियासी मंच तैयार है. मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. पार्टी के नेता युद्ध स्तर पर चुनावी अभियान में लग चुके हैं. वोटिंग के तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही चुनावी कार्यक्रमों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज तमिलनाडु के पेरम्बलुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे, वहीं अमित शाह नोएडा में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए राहुल गांधी अकेले मोर्चा संभालते हुए दिख रहे हैं, हालांकि इसमें उनकी माता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र जारी होने के बाद से ही राहुल लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अब तक अपने दौरे में ज्यादातर फोकस दक्षिण भारत पर रखा है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत, 5 महीने में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा Retail Inflation रेट

लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं पीएम मोदी

इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने ‘4 जून, 400 पार!’ नारे के साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत की. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा. जितने दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही, उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया. कांग्रेस ने राजस्थान तक पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी. कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है. यह लोग सीमावर्ती जिलों को, गांवों को जान-बूझकर विकास से वंचित रखते थे. कांग्रेस रामनवमी की शोभायात्रा पर राजस्थान में पत्थरबाजी करने वाले दंगाइयों को संरक्षण देती है. देश में घुसपैठिए आते हैं, तो कांग्रेस उनका स्वागत करती है.’

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में चुनावी सभा की. राहुल ने कहा कि भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ न्याय, स्वतंत्रता और समानता है. दूसरी तरफ आरएसएस और पीएम मोदी और उनकी सरकार है. कांग्रेस सांसद ने कहा- केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. प्रधानमंत्री खुद चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करते हैं. कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिए गए. विपक्षी नेताओं को धमकी दी जा रही है.

ज़रूर पढ़ें