5 दिन में दो CDS ढेर, इजरायल ने ईरान को दिया बड़ा जख्म! खामेनेई के सबसे खास अली शादमानी को मार गिराया

सैन्य खुफिया निदेशालय और इजरायली एयर फोर्स के संयुक्त अभियान में कमांड सेंटर को टारगेट करते हुए हवाई हमला किया गया, जिसमें अली शादमानी की मौत हो गई.
ali shadmani

अली शादमानी

Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग तेज हो गई है. दोनों तरफ से दिन-रात मिसाइल हमले जारी हैं. एक तरफ, ईरान अपनी हाइपरसोनिक मिसाइलों से इजरायल की राजधानी तेल अवीव को निशाना बना रहा है तो दूसरी तरफ, इजरायल ने अपने फाइटर जेट्स से ईरान के कई इलाकों में बम बरसाए हैं. साथ ही इजरायल ने ईरान ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को भी निशाना बनाया है. पूरी प्लानिंग के साथ सटीक हमला कर इजरायल ने ईरान के आधा दर्जन से अधिक सैन्य अधिकारियों को मार दिया है. इसमें अब नया नाम ईरान के चीफ ऑफ स्टॉफ अली शादमानी का जुड़ गया है. इजरायल के हमले में मारे गए पिछले कमांडर की जगह तीन दिन पहले ही शादमानी ने कमान संभाली थी. लेकिन, इजरायल ने हवाई हमले में शादमानी को भी मार गिराया है.

इजरायल के हमले में मारे गए शादमानी

Ynet News की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ प्रवक्ता की तरफ से बताया गया है कि ईरान के वॉर टाइम चीफ ऑफ स्टाफ और सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सबसे करीबियों में से एक अली शादमानी की हवाई हमले में मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल को एक खुफिया इनपुट मिला था कि तेहरान के बीचोबीच एक बेहद सेफ कमांड सेंटर में अली शादमानी मौजूद हैं. इजरायली सेना के लिए यह बड़ा मौका था. सैन्य खुफिया निदेशालय और इजरायली एयर फोर्स के संयुक्त अभियान में कमांड सेंटर को टारगेट करते हुए हवाई हमला किया गया, जिसमें अली शादमानी की मौत हो गई.

खामेनेई की टेंशन बढ़ी

शादमानी की मौत खामेनेई के लिए किसी झटके से कम नहीं है. शादमानी को खामेनेई का बेहद खास माना जाता था. लेकिन, जिस तरह से इजरायल ने 5 दिनों के भीतर दूसरे सैन्य प्रमुख को निशाना बनाते हुए मार गिराया है, यह खामेनेई की टेंशन बढ़ाने वाला है.

ये भी पढ़ें: Israel-Iran War: तेहरान में एंकर पढ़ रही थी न्यूज, गिरा इजराइली मिसाइल, Video रोंगटे खड़े कर देगा

उन्हें आलम अली राशिद की मौत के बाद ईरान के सशस्त्र बलों का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया था. आलम अली इजरायल के ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के शुरुआती हमले में मारे गए थे. उनकी जगह शादमानी ने ली थी, जो ईरान के सशस्त्र बलों के आपातकालीन मुख्यालय के कमांडर थे और IRGC और देश की सक्रिय सेना दोनों की देखरेख करते थे.

IRGC के खुफिया प्रमुख और डिप्टी को भी मार दिया

एक दिन पहले ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के खुफिया प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काज़मी और उनके डिप्टी जनरल हसन मोहाकिक के मारे जाने का दावा भी किया था. इजरायल के पीएम के मुताबिक, दोनों की मौत इजरायली सेना के हवाई हमले में हुई.

ज़रूर पढ़ें