Skin Care Tips: इन पौधों से दूर होगी चेहरे और बालों की परेशानियां, जानें कौन से हैं वो जादुई Plant
Skin Care Tips: मौसम के बदलने का खराब असर हमारे चेहरे और बालों पर पड़ता है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अपने चेहरे और बालों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हम कुछ भी करने लगते हैं. जिस कारण हमारा बाल और चेहरा दोनों ही खराब हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि घर पर मिलने वाले ऐसे कुछ पौधे हैं जो हर सीजन में हमारे चेहरे और बालों का ख्याल रख सकता है. इन पौधों के होने के बाद हमें हजारो रुपए खर्च भी नहीं करने पड़ेंगे. तो आइए जानते हैं वो कौन से पौधे हैं जो हमारे बाल और चेहरे को हर मौसम में सुंदर रखेगा…
क्लियर स्किन के लिए तुलसी
हर घर में पाए जाने वाले तुलसी के पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह एक्ने, झाइयां और ब्लैकहेड्स को हटाने का काम करते हैं. इसका इस्तेमालके लिए थोड़े से पानी के साथ तुलसी की पत्तियों को पीस लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट का इंतजार करें. उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा कम से कम सप्ताह में दो बार जरूर करें.
त्वचा को करता है हाइड्रेट
स्किन की हर तरह की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा काफी मदद करता है. यदि आपको बुरी तरह से सनबर्न हुआ है तो एलोवेरा अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और शीतल गुणों के साथ आपको राहत देगा. सनबर्न वाली जगह पर ताजा एलोवेरा जेल अप्लाई करें और धीरे-धीरे त्वचा की मालिश करें. अधिक राहत के लिए एलोवेरा को लगाने से पहले कुछ मिनटों के लिए इसे रेफ्रिजरेटर में रख सकते हैं.
डैंड्रफ को भी करता है खत्म
एलोवेरा में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो सिर की त्वचा से रूसी हटाने में मदद करते हैं. इसलिए इसका इस्तेमाल रूसी को खत्म करने के लिए किया जाता है. आप चाहें तो एलोवेरा जेल से स्कैल्प की मसाज करें और रूसी के छुटकारा पाएं.
मुंहासों को करता है खत्म
एलोवेरा जेल में तमाम तरह के इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पिंपल्स और मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं. ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल मुंहासों से प्रभावित त्वचा पर करें और 20 मिनट बाद धो लें.
झड़ते हुए बालों को रोक देगा
अमरूद के पत्तों में विटामिन, जिंक, प्रोटीन, पोटैशियम और अन्य प्रकार के मिनरल्स पाए जाते हैं. जो डैमेज बालों को ठीक करने और उन्हें झड़ने से रोकते हैं. इसे अगर 1 से 2 लीटर पानी में उबालें और उसमें लगभग दो मुठ्ठी अमरूद के पत्ते डाल दें, जब पानी आधा रह जाए, तब उसे बालों की जड़ों में लगाएं या फिर उससे अपने बालों को धोएं. ऐसा सप्ताह में दो बार करें. जिससे कुछ डी=ही दिनों में आपका बाल झड़ना रुकने लगेगा.