Holi 2025: चुटकियों में छूट जाएगा रंग, इन तरीकों को आजमाएं
Holi 2025
Holi 2025: देशभर में ‘रंगों का त्योहार ’ होली बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. होली रंगों का त्योहार है और इस दिन सभी जमकर रंग खेलते हैं और एक-दूसरे को अबीर, गुलाल और कई तरह के रंग लगाते हैं.इस दिन अबीर और गुलाल के रंग से हर कोई सराबोर नजर आता है, लेकिन कई बार जब होली के बाद इन रंगों को छुड़ाने की नौबत आती है, तब काफी मुश्किल होती है. कई बार जिद्दी रंग चेहरे से उतर तो जाते हैं लेकिन स्किन इतनी रूखी या डैमेज हो जाती है.लंबे समय तक त्वचा पर रंग लगे रहने से खुजली, एलर्जी या फिर स्किन इंफेक्शन की समस्या हो सकती है.
होली के रंग छुड़ाने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू उपायों को अपनाना बेहतर होता है. दरअसल, घरेलू उपायों को अपनाने से स्किन डैमेज नहीं होगी और इससे पक्का रंग भी आसानी से निकल जाएगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान घरेलू टिप्स के बारे में जो चेहरे से रंग तो निकालेंगे ही साथ ही स्किन का खास ख्याल भी रखेंगे आइए जानते हैं.
होली का रंग निकलने के आसान घरेलू टिप्स
सूखे रंग को पहले साफ करें: अगर आपके चेहरे या शरीर पर सूखा रंग लगा है, तो इसे तुरंत पानी से धोने की गलती न करें. पहले किसी सूखे कपड़े, टिशू या ब्रश की मदद से रंग को हल्के हाथों से झाड़ लें. इससे रंग गीला होकर त्वचा में ज्यादा अंदर तक नहीं जाएगा और आसानी से निकल जाएगा.
हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोएं: रंग छुड़ाने के लिए बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे त्वचा ड्राई हो सकती है. हल्का गुनगुना पानी इस्तेमाल करें, जिससे रंग आसानी से निकल जाए और स्किन को नुकसान भी न हो.
माइल्ड फेस वॉश या दूध से सफाई करें: होली के रंगों को हटाने के लिए किसी हार्श साबुन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे स्किन रूखी हो सकती है. इसकी बजाय माइल्ड फेसवॉश या कच्चे दूध का इस्तेमाल करें. कच्चा दूध एक अच्छा नेचुरल क्लींजर है, जो स्किन से गंदगी और रंग हटाने में मदद करता है.
कच्चा पपीता और दूध का पेस्ट: इसके अलावा आप दूध में थोड़ा सा कच्चे पपीते को पीसकर मिलाएं. साथ ही थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी और थोड़ा सा बादाम का तेल मिक्स करें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें. करीब आधे घंटे बाद चेहरा पानी से धो लें रंग अपने आप उतर जाएगा.
बेसन और दही का पेस्ट लगाएं: अगर रंग बहुत ज्यादा पक्का है और आसानी से नहीं हट रहा, तो बेसन और दही का पेस्ट बनाकर चेहरे और शरीर पर लगाएं. इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें. इससे न सिर्फ रंग निकलेगा, बल्कि त्वचा भी मुलायम बनेगी.
नारियल या जैतून के तेल से मसाज करें: होली खेलने से पहले अगर आपने त्वचा पर तेल नहीं लगाया था, तो रंग छुड़ाने के लिए अब इसे ट्राई करें. नारियल, जैतून या बादाम के तेल को हल्का गुनगुना करके चेहरे और शरीर पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें. फिर कॉटन से रंग पोंछ लें और हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
नींबू और शहद का इस्तेमाल करें: नींबू नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और पक्के रंग को हल्का करने में मदद करता है. आधे नींबू के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे और शरीर पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. इससे रंग हल्का होगा और स्किन भी सॉफ्ट बनेगी.
खीरा और गुलाब जल से स्किन को शांत करें: अगर होली के रंगों की वजह से त्वचा में जलन या खुजली हो रही है, तो खीरे का रस या गुलाब जल लगाएं. यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है और जलन को कम करता है.
मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें: रंग हटाने के बाद स्किन रूखी हो सकती है, इसलिए अच्छे मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी और स्किन ग्लो करेगी.
होली खेलते समय ध्यान रखें कि आप हमेशा अच्छे क्वालिटी वाले हर्बल या ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करें. केमिकल वाले रंग स्किन और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. गुलाल, फूलों से बने रंग और हल्दी जैसे नेचुरल ऑप्शन्स सेफ और स्किन-फ्रेंडली होते हैं.