राजा हत्याकांड में आरोपी राज कुशवाहा की दादी का सदमे से हुआ निधन! पोते को बताया था बेकसूर, मां की तबीयत भी बिगड़ी

राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी राज कुशवाहा की दादी का हुआ निधन
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है आरोपी राज कुशवाहा की दादी का सदमे से निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक राज की दादी को हार्ट अटैक आया था. राज के पैतृक गांव में स्थित घर में कोहराम मच गया है. आरोपी राज का पैतृक घर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्थित है. आरोपी राज की दादी इसी घर में रहती थी. दादी ने अपने पोते की गिरफ्तारी पर उसे बेकसूर बताया था. उन्होंने कहा था कि उसे फंसाया जा रहा है.
मां की तबीयत भी बिगड़ी
मेघालय पुलिस की टीम इस समय इंदौर में है. पुलिस ने मंगलवार यानी 17 जून को राजा के परिवार से पूछताछ की थी. शिलांग से आई पुलिस राज के परिवार से भी पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि जब से आरोपी राज कुशवाहा कि गिरफ्तारी हुई है, मां चुन्नी बाई ने भोजन करना छोड़ दिया है. खाना नहीं खाने के कारण कमजोर हो गई और बीमार हो गई है. डॉक्टर्स से इलाज कराने के लिए भी तैयार नहीं है. इसके साथ ही राज की मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: 90 डिग्री वाले पुल के बाद भोपाल की ‘करिश्माई’ घड़ी, टाइम देखकर लोगों का चकरा रहा दिमाग
मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है राज
आरोपी राज कुशवाहा यूपी के फतेहपुर जिले के रामपुर गांव का रहने वाला है. मेघालय पुलिस ने राज को राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. राज के पिता 15 साल पहले फतेहपुर से इंदौर बेहतर जीवन की तलाश में आ गए थे. इंदौर आकर उन्होंने फल बेचने का बिजनेस शुरू किया. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर हुई और बाद में राज, उसकी मां और दोनों बहनें भी इंदौर आ गए. कोरोना काल में राज के पिता का देहांत हो गया था.