90 डिग्री वाले पुल के बाद भोपाल की ‘करिश्माई’ घड़ी, टाइम देखकर लोगों का चकरा रहा दिमाग

भोपाल: पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगी वायरल घड़ी
Bhopal News: अजब मध्य प्रदेश में कई सारी गजब कहानियां हैं. कुछ समय पहले भोपाल के ऐशबाग में बने 90 डिग्री एंगल वाला ओव्हर ब्रिज चर्चा का विषय बना हुआ था. सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम शेयर कर रहे थे. यूजर्स इसे आठवां अजूबा तक कह रहे थे. वहीं अब शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगी घड़ी वायरल हो रही है. यहां एक टॉवर पर लगी घड़ियां अलग-अलग टाइम बता रही है.
लोग जमकर शेयर कर रहे मीम
भोपाल के 90 डिग्री एंगल वाले ब्रिज के बाद ‘करिश्माई’ घड़ी वायरल हो रही है. दरअसल, शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे में एक टॉवर पर डिजिटल घड़ियां लगी हैं. दो घड़ियों के बीच का समय अलग-अलग होने से ये चर्चा का विषय बन गई है. दो घड़ियों में समय का अंतर 7 मिनट है. विस्तार न्यूज ने जब इसकी पड़ताल की तो इसे सही पाया. विस्तार न्यूज़ की टीम 17 जून को पॉलिटेक्निक चौराहे पर पहुंची तो एक ओर शाम के 7.24 बज रहे थे वहीं दूसरी ओर 7.31 बजे हो रहे थे.
ये भी पढ़ें: दो लड़कियां…एक रिश्ता, आपस में रचाई शादी, परिजनों ने किया विरोध तो जानिए क्या कहा
लोग जमकर बना रहे हैं मीम
ये घड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग जमकर सोशल मीडिया पर मीम बना रहे हैं. इसे लेकर इंजीनियर पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कई लोग इसे आठवां अजूबा भी करार दे रहे हैं. इस घड़ी को जनवरी में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान लगाई गई थी.
90 डिग्री वाला ब्रिज रिडिजाइन होगा
ऐशबाग स्थित 90 डिग्री वाला ब्रिज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इसके जांच के आदेश दिए थे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी जांच करके राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश की थी. इसके बाद निर्णय लिया गया है कि इसे रिडिजाइन किया जाएगा.