Gwalior: आंबेडकर प्रतिमा विवाद में भीम सेना की भी एंट्री, कहा- HC से ऋषि मनु की मूर्ति हटाएंगे, अलर्ट पर पुलिस

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद में भीम सेना की भी एंट्री हो गई है. जिसके कारण ये विवाद राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा तक पहुंच गया है.
Bhim Sena has threatened to remove the statue of Rishi Manu from Jaipur High Court.

भीम सेना ने जयपुर हाईकोर्ट से ऋषि मनु की मूर्ति हटाने की धमकी दी है.

Ambedkar Statue Controversy: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद में भीम सेना की भी एंट्री हो गई है. जिसके कारण ये विवाद राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा तक पहुंच गया है. भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने धमकी दी है कि अगर ग्वालियर हाईकोर्ट में आंबेडकर प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी तो जयपुर हाईकोर्ट से भी मनु ऋषि की मूर्ति हटा दी जाएगी. वहीं भीम सेना की धमकी के बाद मध्य प्रदेश के अलावा, हरियाणा और दिल्ली की पुलिस भी अलर्ट पर है.

‘भीम सेना के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे’

भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने आंदोलन की चेतावनी दी है. सतपाल तंवर ने कहा, ‘अगर ग्वालियर हाईकोर्ट में आंबेडकर प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी तो जयपुर हाईकोर्ट से भी मनु ऋषि की मूर्ति हटा दी जाएगी. आंबेडकर प्रतिमा लगाने से रोकना न सिर्फ गलत है, बल्कि यह संविधान निर्माता और एससी समाज का अपमान है. भीम सेना के कार्यकर्ता इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे. हम आंदोलन को और तेज करेंगे.’

मूर्ति लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

एमपी हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ आंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. वकीलों ने आंबेडकर की मूर्ति को कोर्ट परिसर में लगाने का विरोध किया था. जिसके बाद भीर्मी आर्मी के नेता कोर्ट परिसर पहुंच गए. पुलिस फोर्स के बीच में वकीलों ने भीम आर्मी नेता रूपेश केन और उनके साथियों से मारपीट हुई थी. जिसके बाद लगातार बयानबाजी से जातिगत तनाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

‘विवाद अपमानजनक मोड़ पर पहुंच चुका है’

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके नाराजगी जाहिर की थी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को टैग करते हुए चंद्रशेखर ने लिखा था, ‘मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्वालियर खंडपीठ में भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न, उपरम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर कई दिनों से चल रहा विवाद अपमानजनक और हिंसक मोड़ पर पहुंच चुका है.’

इसके अलावा चंद्रशेखर ने कहा था कि हम चुप नहीं बैठने वाले हैं और जल्द ही मैं खुद ग्वालियर आऊंगा.

ये भी पढे़ं: Video: सागर में आंधी में छप्पर के साथ उड़ गए बच्चे, पूरा घर हुआ तहस-नहस, जानिए क्या है पूरा मामला

ज़रूर पढ़ें