Video: सागर में आंधी में छप्पर के साथ उड़ गए बच्चे, पूरा घर हुआ तहस-नहस, जानिए क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के सागर में आंधी-बारिश के बीच घर में बैठे बच्चे छप्पर समेत हवा में उड़ गए. 2 बच्चे तूफान और बारिश से बचकर घर में बैठे थे. तभी हवा इतनी तेज चली कि बच्चे छप्पर समेत हवा में उड़ गए.
In Sagar, amidst the storm and rain, the children were blown away in the air along with the roof.

आंधी-बारिश के बीच बच्चे छप्पर समेत हवा में उड़ गए.

Sagar Viral Video: मध्य प्रदेश के सागर में आंधी-बारिश के बीच घर में बैठे बच्चे छप्पर समेत हवा में उड़ गए. पूरा मामला बंडा थाना क्षेत्र के गोरखुर्द गांव का है. जहां अमोल नागवंशी के 2 बच्चे तूफान और बारिश से बचकर घर में बैठे थे. तभी हवा इतनी तेज चली कि बच्चे छप्पर समेत हवा में उड़ गए. हालांकि बच्चों ने छप्पर के बांस को मजबूती से पकड़ रखा था लेकिन हवा का झोंका इतना तेज था कि वो बच्चों को छप्पर समेत ले उड़ा. कुछ लोग बारिश और आंधी का वीडियो बना रहे थे, तभी ये घटना हो गई, कैमरे में कैद हो गई.

MP-छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट

पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, शहडोल और सागर में आंधी-तूफान के साथ बारिश दर्ज की गई. वहीं खजुराहो और आसपास के इलाके में लू का प्रभाव रहा. मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी हिस्से के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग में तेज बारिश हो सकती है. गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 20 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं. प्रदेश का अधिकतम तापमान खजुराहो में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Video: इंदौर में युवती ने प्रेमी को चप्पलों से पीटा, दूसरी लड़की को पार्टी में ले जाने से नाराज थी, कपड़े उतरवाकर माफी मंगवाई

ज़रूर पढ़ें