Bhopal: वीडी शर्मा की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल: BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की कार को ट्रक ने मारी टक्कर
MP News: शुक्रवार यानी 30 जनवरी को करीब 9.30 बजे राजधानी भोपाल (Bhopal) के लालघाटी इलाके में एक ट्रक ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Shrama) की कार को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने भोपाल से लेकर राजगढ़ तक उत्पात मचाया. 6 पुलिस थाने की पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने कई बेरिकेडिंग तोड़ी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की कार को पहले कट मारा, फिर टक्कर
शुक्रवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष लालघाटी की ओर जा रहे थे. जहां ट्रक नंबर MH 40 CT 3247 ने उनकी कार को पहले कट मारा. इसके बाद ट्रक ने कार को टक्कर मारी. इसकी सूचना सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भोपाल कंट्रोल रूम को दी. ट्रक ने कार को टक्कर मारने के बाद राजगढ़ की ओर भागने लगा. गांधीनगर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर ट्रक को रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक ड्राइवर बैरिकेडिंग तोड़कर भाग गया.
8 पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की
राजगढ़ की सीमा में पहुंचने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली. इसके बाद थाना देहात ब्यावरा की डायल 100 को टोल नाका कचनारिया भेजा गया. पुलिस ने भोपाल से आने वाली सभी लेनों पर स्टॉपर लगाकर ट्रक रोकने की तैयारी की.
कुछ समय बाद थाना प्रभारी देहात ब्यावरा गोविंद मीणा स्वयं सरकारी वाहन से बल सहित ब्यावरा के समीप टोल नाके पहुंचे. उनके साथ सहायक उपनिरीक्षक रामदीन कीर, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, आरक्षक कपिल यादव, सैनिक फूल सिंह और चालक प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा भी मौजूद थे. इसी दौरान ट्रक तेज गति से नरसिंहगढ़ की ओर से आया. पुलिस और टोल स्टाफ ने ट्रक रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक ड्राइवर ने प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: फूड कंपनी में ED की रेड के बाद डायरेक्टर ने खाया जहर, मंत्री चिराग पासवान पर आरोप वाला कथित सुसाइड नोट वायरल
भोपाल से राजगढ़ के बीच 6 पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने 8 पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की.
पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पचोर के पास चालक अजय मालवीय (पिता बाबूलाल, निवासी शुजालपुर) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी श्रीराम उर्फ करण परमार (पिता चंदर सिंह परमार, निवासी शुजालपुर) मौके से फरार हो गया. ट्रक मालिक शकील उर्फ गोलू शेख (निवासी शुजालपुर) बताया जा रहा है. आरोपियों पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
यह ट्रक शुजालपुर से प्याज भरकर कोलकाता गया था और भोपाल लौटते समय इस घटना को अंजाम दिया.