कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान हादसे से पार्टी ने लिया सबक, कार्यक्रमों के लिए खिंची ‘लक्ष्मण रेखा’

Bhopal: हाल ही में कांग्रेस के प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे से सबक लेते हुए पार्टी ने गाइडलाइन तय की है.
mp_congress

कांग्रेस ने बनाई 'लक्ष्मण रेखा'

Bhopal: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के लिए ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी है. कार्यकर्ताओं को अनुशासन में लाने के लिए पार्टी की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. कांग्रेस ने पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को मंच पर बैठने की व्यवस्था का पालन के लिए रोस्टर तैयार किया है क्योंकि मंच पर भीड़ से नेता घायल भी हो चुके हैं.

कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान हादसा

10 मार्च को भोपाल के रंगमहल चौराहे पर किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव के कार्यक्रम का मंच टूट गया था. इस घटना में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, महेन्द्र जोशी सहित आधा दर्जन नेता गंभीर घायल हो गए थे. घटना को कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए अब प्रदेश स्तर से लेकर जिला और ब्लॉक लेवल पर होने वाले कार्यक्रमों की गाइड लाइन बनाई है.

पार्टी ने तय की गाइडलाइन

कांग्रेस ने पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, संगठन मंत्रियों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों को पार्टी के कार्यक्रमों की मंच व्यवस्था, स्वागत, भाषण, वाहन व्यवस्था और बैकड्रॉप की गाइडलाइन भेजी है. जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों पर इसे पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

जानें क्या गाइडलाइन की गई तय

  • चीफ गेस्ट सहित सभी अतिथि, विशिष्ट अतिथि वक्ता मंच के सामने दोनों तरफ बैठेंगे.
  • अतिथियों की कुर्सियों पर नामों की चिट लगाई जाएगी.
  • जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी कार्यक्रमों में जिला कांग्रेस, प्रदेश की टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी को मंच संचालन के लिए नियुक्त किया जाए.
  • कार्यक्रम प्रभारी द्वारा कामों का विभाजन किया जाए, जैसे मंच, माइक, टेंट, बैठक व्यवस्था, आवागमन, अनुशासन के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी जाए.
  • कांग्रेस सेवादल के गणवेशधारी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम में विशेष रूप से तैनात किया जाए ताकि अनुशासन बनाया जा सके.

प्रदेश स्तर की गाइडलाइन

प्रदेश स्तरीय मंच

  • मंच की ऊंचाई – 3 फीट, 40 बाय 40 चौड़ाई वक्ता मंच की ऊंचाई 5 फीट, 8 बाय 8 चौड़ाई बैकड्राप की चौड़ाई – 40 बाय 40 फीट
  • मंच के सामने आमंत्रित अतिथियों की सूची बनाकर उन्हें सम्मान सहित बिठाना सुनिश्चित करना.
  • कार्यक्रम में अव्यवस्था फैलाने और विवाद फैलाने वाले लोगों को नोटिस जारी किए जाएं और अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए.
  • कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रभावी और मंच संचालन में पारंगत व्यक्ति द्वारा ही किया जाए.

ये भी पढ़ें- ‘जो सरकार अमन-चैन का माहौल नहीं बना सकती, उसे सत्ता में रहने का औचित्य नहीं…’, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सिंधिया का ममता पर हमला

BJP ने साधा निशाना

कांग्रेस की गाइडलाइन को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि यह पार्टी की व्यवस्था है कार्यकर्ताओं पर लागू करने के लिए. पहले भी ऐसी व्यवस्था बनाई गई थी. अब फिर से लागू की जा रही है. इससे पार्टी और कार्यकर्ताओं को फायदा मिलेगा. वहीं, BJP द्वारा कांग्रेस की गाइडलाइन का मजाक बनाया जा रहा है. BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इसे ‘तेल लेने गई गाइडलाइन’ बताया है. उन्होंने कहा- ‘जैसे कार्यकर्ता तेल लेने चले जाते हैं. वैसे ही गाइडलाइन का हाल होने वाला है.’

ये भी पढ़ें- क्या है सरला मिश्रा डेथ केस? 28 साल बाद फाइल खुलने से दिग्विजय सिंह के लिए खड़ी होगी मुश्किल!

ज़रूर पढ़ें