Bhopal: कांग्रेस के सृजन अभियान में कार्यकर्ताओं के बीच मुक्केबाजी, बीजेपी ने कसा तंज- बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता?

Bhopal News: कांग्रेस के 'संगठन सृजन अभियान' कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और गाली-गलौज हुई. दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करवाया. बीजेपी ने इस पूरे मामले पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता?
Bhopal: Fight breaks out between workers in Congress' 'Srijan Abhiyan'

भोपाल: कांग्रेस के 'सृजन अभियान' में कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट

Bhopal News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में अक्सर गुटबाजी की खबरें सामने आती रहती हैं. कार्यकर्ताओं के बीच अनुशासनहीनता तस्वीर दिखाई देती हैं. ऐसा ही एक नजारा राजधानी भोपाल में कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ में दिखाई दिया, जहां कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और गाली-गलौज हो गई. इसके लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तंज भी कसा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भोपाल के एक रेस्टॉरेंट में कांग्रेस ‘संगठन सृजन अभियान’ की बैठक हो रही थी. इस बैठक में AICC पर्यवेक्षकों और स्थानीय नेता की मौजूदगी में मध्य विधानसभा क्षेत्र की मीटिंग चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली के समर्थकों के बीच कहा-सुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, मारपीट और गाली-गलौज तक हो गई. इससे कांग्रेस की संगठनात्मक एकता पर ही सवाल खड़े हो गए. दोनों पक्ष यही नहीं रुके, एमपी नगर पुलिस थाने पहुंचे. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

‘बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता?’

इस पूरे मामले को बीजेपी ने हाथों-हाथ लिया है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस को लेकर तंज कसते हुए पोस्ट किया कि कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता? भोपाल में कांग्रेस का संगठन सृजन अब संघर्ष सृजन बन गया है. जिला कांग्रेस की बैठक में आरिफ मसूद और साजिद अली के समर्थकों के बीच बहस नहीं, सीधे मारपीट हुई.

ये भी पढ़ें: राजा हत्याकांड में आरोपी राज कुशवाहा की दादी का सदमे से हुआ निधन! पोते को बताया था बेकसूर, मां की तबीयत भी बिगड़ी

उन्होंने आगे लिखा कि आरोप लगा कि साजिद अली ने चुनाव में BJP का समर्थन किया, जवाब मिला “बैठक में देशभक्तों की जरूरत नहीं.” फिर क्या था, बहस, धक्का-मुक्की और कुर्सियां चलने लगीं! अब समझ आया कि कांग्रेस में मन की बात नहीं, मुक्कों की बात होती है. अगली बैठक में डॉक्टर आएंगे या पुलिस? इंतजार कीजिए.

ज़रूर पढ़ें