MP में 2 महीने तक BJP का मेगा एक्शन प्लान, बूथ स्तर पर उतरकर वीबी-जी रामजी की खूबियां बताएंगे दिग्गज
CM मोहन यादव और MP BJP अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
MP News: मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा वीबी-जी रामजी जनजागरण अभियान अगले दो महीने तक पार्टी के संगठनात्मक हर जिले और मंडल स्तर पर चलेगा. इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने हर जिले में चार-चार नेताओं की एक कमेटी का गठन कर दिया है. इधर सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में राज्य स्तरीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है.
CM मोहन यादव, BJP प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल
कार्यशाला में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे. प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य अभियान को प्रदेशभर में प्रभावी ढंग से लागू करना, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और जनजागरण गतिविधियों को देना है. कार्यशाला में अभियान के प्रदेश संयोजक एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक मनीषा सिंह सहित जिला स्तरीय टोली के सदस्य उपस्थित रहेंगे.
वीबी-जी रामजी जनजागरण अभियान को जमीन पर उतारेगी BJP
इस अभियान को लेकर जिलों में भी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. रतलाम में इस संबंध में प्रदेश भाजपाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल बैठक ले चुके हैं. उन्होंने शनिवार को यहां पर कहा कि गांवों का विकास ही भारत के विकास की नींव है. जी रामजी जनजागरण अभियान की बैठक में उन्होंने कहा कि यह गांवों के पारदर्शी विकास की व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.
हर जिले में चार-चार सदस्यों की विशेष समिति
इन समितियों में संगठन और जनप्रतिनिधियों से जुड़े अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह सभी जिला समिति सदस्य भी प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे और अभियान की रूपरेखा, कार्यक्रमों और कार्ययोजना को लेकर दिशा- निर्देश प्राप्त करेंगे.
मंडी समितियों-ग्रामीण इलाकों पर पार्टी का फोकस
देश स्तरीय कार्यशाला के बाद अभियान को मंडल स्तर तक विस्तार दिया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक जिले में भी इसी तर्ज पर सम्मेलन और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जहां स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जनजागरण कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे. जिला स्तर पर होने वाले सम्मेलनों में आमजन को अभियान से जोड़ने, संगठनात्मक समन्वय और जनसंपर्क को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही मंडल स्तर पर सम्मेलन किए जाएंगे. वहीं मंडी समितियों और ग्रामीण क्षेत्रों में जी रामजी को लेकर ज्यादा पार्टी का ज्यादा फोकस रहेगा. जिसमें यह बताया जाएगा कि विकसित भारत 2047 में ग्रामीण को जोड़ने में जी रामजी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
ये भी पढे़ं: 2028 चुनाव से पहले MP में चिराग पासवान की पार्टी एक्टिव, प्रदेश युवा कार्यकारिणी की हुई घोषणा