लाडली बहना योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलता है? जानिए हर एक अपडेट

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की राशि 21 साल से 60 साल तक की उम्र की महिलाओं को हर महीने जारी की जाती है. इस योजना के लिए जरूरी शर्त ये भी है कि महिलाओं को विवाहित होना चाहिए
ladli bahana

लाडली बहना (फोटो- Social media)

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 16 जून को लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जबलपुर के बेलखेड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में जारी करेंगे. प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1,250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कैसे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाए. इसी साल से सरकार लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ाने जा रही है. सीएम ने ऐलान किया है कि इस राशि को धीरे-धीरे 3 हजार रुपये तक बढ़ाया जाएगा.

इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए? राशि के लिए किस उम्र तक महिला पात्र रहती हैं? जानिए हर एक डिटेल विस्तार से…

60 साल की उम्र तक लाभ उठा सकती हैं महिलाएं

फिलहाल प्रदेश में 1.27 करोड़ महिलाएं लाडली बहना योजना की राशि का लाभ उठा रही हैं. वर्तमान में इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं के कल्याण को बढ़ावा देना और राज्य में विवाहित महिलाओं के उत्थान पर ध्यान केंद्रित करना है. जिन महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच है, उन्हें लाडली बहना योजना की राशि जारी की जाती है.

इन महिलाओं को मिलता है लाभ

  1. महिलाओं को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  2. महिलाओं को विवाहित होना अनिवार्य है
  3. हितग्राही महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए
  4. विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा परित्यक्त महिलाएं को भी शामिल किया जाता है
  5. महिलाओं की परिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए

रक्षाबंधन पर मिलेगी 1500 रुपये की राशि

रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहना योजना की राशि 250 रुपये बढ़ाकर दी जाती है. राखी के त्योहार को देखते हुए 1500 रुपये की राशि वितरित की जाएगी. हाल ही में CM डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को 250 रुपए बोनस और 1250 रुपए की किस्त यानी 1500 रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: लाडली बहना ध्यान दें…कल खाते में आएगी 25वीं किस्त, जानें कितने मिलेंगे पैसे

2 साल पहले शुरू हुई योजना

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को इस योजना की शुरुआत की थी. उस समय हितग्राही महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाते थे. योजना लागू होने के लगभग 3 महीने बाद 15 मार्च 2023 को राशि 1250 रुपये कर दी गई. महिलाओं को राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए राशि ट्रांसफर की जाती है.

ज़रूर पढ़ें