Ladli Behna Yojna: इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की राशि, 1.27 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

Ladli Behna Yojna: मध्य प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. हर साल महिलाओं के खाते में 15 हजार की राशि डाली जाती है
Ladli Behna Scheme

लाडली बहना योजना

Ladli Behna Yojna: लाडली बहनों को मध्य प्रदेश सरकार गुड न्यूज देने वाली है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 10 फरवरी को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) की 21वीं किस्त जारी करेंगे. यह राशि सीएम देवास (Dewas) के सोनकच्छ में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से वितरित की जाएगी. इसके तहत हर लाडली बहना के खाते में 1,250 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

1.27 करोड़ महिलाओं को फायदा

मध्य प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. हर साल महिलाओं के खाते में 15 हजार की राशि डाली जाती है. इससे पहले दिसंबर 2024 के हितग्राहियों की संख्या 1.28 करोड़ थी. लाभार्थियों की संख्या घट रही है. इसके पीछे वजह कई महिलाओं की उम्र है. जिन लाडली बहनों की उम्र 60 साल से अधिक हो गई है उन्हें अपात्र घोषित किया जा रहा है.

शाजापुर में जारी हुई थी 20वीं किस्त

शाजापुर जिले के कालापीपल में एक कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना की 20वीं किस्त जारी की थी. 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी.

ये भी पढ़ें: Indore का ITMS बना कमाई का जरिया, चालान काटने के साथ-साथ सालाना हो रही 2 करोड़ की इनकम

क्या है लाडली बहना योजना?

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से साल 2023 में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना को प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था. योजना के तहत पहले हर महीने लाडली बहनों के खाते में 1,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते थे. बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1,250 रुपये प्रति माह कर दिया गया.

क्या है इसका उद्देश्य?

इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है. महिलाओं को सहायता प्रदान करके उनको आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है. स्वयं सहायता समूह, छोटे उद्योग या दूसरे क्रियाकलाप में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे किसी पर निर्भर नहीं रहें.

ज़रूर पढ़ें