Gwalior: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान, बोले- ‘रानी लक्ष्मीबाई ने की थी आत्महत्या…’
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया बयान देते हुए.
Phool Singh Baraiya Controversial Speech: भांडेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अक्सर अपने बयानों को चर्चा में रहते हैं. फिर से कांग्रेस विधायक विवादों में घिर गए हैं. एक सभा के दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की थी. वीरांगना तब कहा जाता है, युद्ध के मैदान में कोई मरता है, लेकिन रानी ने आत्महत्या की थी.
MP News : "रानी लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की…" कांग्रेस विधायक का विवादित बयान…#MPNews #congressmlas #viral #Statement #ranilaxmibaiji #VistaarNews @rasika_pandey @AnilGaur1991 pic.twitter.com/s6kUxB7Ge2
— Vistaar News (@VistaarNews) June 18, 2025
लोकेंद्र पाराशर ने वीडियो किया शेयर
बीजेपी प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे रानी लक्ष्मीबाई के बारे में विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. लोकेंद्र पाराशर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा महारानी लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की थी…..!, इस नेता का यह बयान माफ करने योग्य नहीं है. (18 जून को महारानी की पुण्यतिथि है, इस अवसर पर मैं ऐसी काली जुबान की तीखे शब्दों में निंदा करता हूं)
ये भी पढ़ें: मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी के परिवार से पूछे 10 सवाल, भाई गोविंद ने कहा-कोई पाप नहीं किया, जांच के लिए तैयार
आखिर कहा क्या था?
लोकेंद्र पाराशर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कांग्रेस विधायक बरैया कह रह हैं कि इतिहासकार काशीनाथ त्रिपाठी की किताब “वृद्ध बुंदेलखंड का इतिहास” को पढ़कर कहा है, रानी लक्ष्मीबाई की लड़ाई झांसी राज्य की थी. डलहौजी ने राज्य हड़प लिया था. संधि की तहत रानी को रहने की सुविधा ओर पांच हजार तन्ख्वाह दी जाती थी. चार साल तक अंग्रेजों की पेंशन पर रानी रहीं. ग्वालियर में नाले को पार करते समय घोड़े का पैर टूट गया. गंगादास की शाला में झोपड़ी के अंदर रानी ने सुसाइड किया था. वीरांगना तब कहा जाता है, यु्द्ध के मैदान में कोई मरता है,
लेकिन रानी ने आत्महत्या की थी.