MP News: गोमांस पर जीरो GST वाले जीतू पटवारी के बयान पर घमासान, सीएम ने कांग्रेस को बताया गौमाता के हत्‍यारों का रिश्‍तेदार

MP News: जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा नेताओं ने उन पर निशाना साधा था. कल विधायक रामेश्वर शर्मा ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की थी वहीं अब भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष समेत कई नेता उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: देश में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद मध्‍य प्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें गोमांस पर जीरो प्रतिशत जीएसटी लागू करके उसे टैक्स फ्री किया था. विभाग के इस फैसले पर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने कड़ा विरोध किया था और इसको गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने वाला फैसला बताया था. जीतू पटवारी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने उन पर निशाना साधा था. सीएम मोहन यादव ने भी पटवारी के इस बयान पर कांग्रेस को घेरा है.

कांग्रेस गौमाता के हत्‍यारों की रिश्‍तेदार है – CM

जीतू पटवारी के गोमांस वाले बयान पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस वाले बेशर्मी से पहले लाड़ली बहनों को गाली दे रहे थे. लेकिन अब फिर कांग्रेस ने नई कहानी गोमांस को लेकर शुरू कर दी है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है प्रदेश में गोमांस को टैक्स फ्री कर दिया. लेकिन अब कोई मूर्खों से पूछे कि जहां 2004 में तुम्हारी सरकार थी, तुमने क्या किया था. उन्‍होंने कहा कि उसका हिसाब तो लेंगे, लेकिन यहा भी बता दें कि प्रदेश में कोई गौहत्या संभव नहीं है. उन्‍होंने आगे कहा कि प्रदेश में कोई गौमाता को काटना तो छोड़ो, परेशान भी करेगा तो सरकार उसे जेल में डालती है. ऐसा कानून बनाया है.

सीएम ने कहा कि जब गौभक्त तस्‍कारों को पकड़ते हैं तो ये कांग्रेसी हाय-रे हाय-रे चिल्लाने लगते हैं. उन्‍होंने कहा कि गौमाता से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं, इनकी गौ हत्यारों से रिश्तेदारी है. उन्‍होंने आगे कहा कि याद रखना कांग्रेसी किसी के नहीं हो सकते हैं.

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने किया पलटवार

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के गोमांस पर जीरो प्रतिशत जीएसटी वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पलटवार किया है. उन्‍होंने कहा कि केरल में कांग्रेस के नेता गोमांस की वकालत करते हैं. उन्‍होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गोमांस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है इस तरीके का कोई भी काम प्रदेश में नहीं होता है. खंडेलवाल ने पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीतू पटवारी क्या बोलते क्या करते हैं उन्हीं से पूछ सकते हैं.

उन्‍होंने आगे कहा कि जीएसटी स्टेट की काउंसिल नहीं अंतर राज्य सभी राज्यों की मुलाकात केंद्र की काउंसिल है. उन्‍होंने कहा कि यह जो विषय है मध्‍य प्रदेश का नहीं है. कोई राज्य यदि एक्सपोर्ट करता है तो वहा उस राज्य का विषय है. इस पर सेंट्रल का एक्ट है सेंट्रल में सभी राज्य की सरकारी और सभी दल के प्रतिनिधि भी रहते हैं.

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने किया पलटवार

जीतू पटवारी के इस बयान पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश गोमांस की बात नहीं करना चाहिए और इस विषय पर चर्चा भी नहीं करना चाहिए क्‍योंकि गाय हमारी माता है उसकी पूजा की जाती है. सांसद ने कहा कि मीडिया चर्चा में बने रहने के लिए जीतू पटवारी ऊटपटांग बयान देते रहते हैं.

उन्‍होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो गाय को मानते हैं लेकिन कांग्रेस के नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को हिमालय पर जाकर तपस्या कर चिंतन-मनन करना चाहिए. उन्‍होंने आगे कहा कि देश और प्रदेश में रहते हुए कांग्रेस ने बंटाधार किया है. सांसद ने कहा कि हमारा प्रदेश बीमारू प्रदेश से बाहर निकल कर आया है. हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेसियों को हिमालय के ऊपर जाकर तपस्या करना चाहिए और 25 साल बाद लौट कर आना चाहिए.

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने साधा था निशाना

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि जीतू पटवारी मध्‍य प्रदेश की कानून व्यवस्था से अनजान है. उन्‍होंने कहा था कि प्रदेश में 2004 से गोमांस और गौहत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. उन्‍होंने कहा था कि कांग्रेस गौहत्या करने वाली पार्टी है और कांग्रेस ने ही गौहत्या के आरोपियों को संरक्षण दिया है.

उन्‍होंने आगे कहा था कि प्रदेश में 20 से ज्यादा लोग गौकशी और गौ तस्‍करी के अपराध में जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहे हैं. उन्‍होंने कहा था कि प्रदेश सरकार गौमाता की सुरक्षा को पूरी तरह से निभा रही है.

ये भी पढे़ं- MP News: एमपी में गोमांस पर GST जीरो, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, रामेश्वर शर्मा बोले- गौ माता की हत्यारी है कांग्रेस

जीतू पटवारी ने दिया था गौमांस पर बयान

मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने मध्‍य प्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग के गजट नोटिफिकेशन में गोमांस पर जीरो प्रतिशत जीएसटी करने का विरोध करते हुए भोपाल स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यलाय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए इसका विरोध जताया था. उन्‍होंने कहा था कि इस तरह का फैसला गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. पटवारी ने कहा था कि प्रदेश सरकार खुद को गौमाता काे पूजने वाला कहती है और फिर गौवंशीय मांस पर जीएसटी शून्य कर देती है इसका क्‍या संदेश जाता है.

उन्‍होंने कहा था कि मुख्‍यमंत्री खुद को गौभक्‍त कहते हैं तो इस मामले पर चुप क्‍यों हैं. पटवारी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह से गौ माता की हत्या और गोमांस का निर्यात नहीं होने देगी. उन्‍होंने कहा था कि प्रदेश सरकार को इस फैसले को वापस लेना होगा. उन्‍होंने आगे कहा था कि कांग्रेस इसके खिलाफ 26 और 27 सितंबर को पूरे प्रदेश में विरोध करते हुए आंदोलन करेगी.

ज़रूर पढ़ें