Indore: ‘मेरे साथ संबंध बनाओगी…’ क्लब ओनर का पुलिस वाले पर आरोप, ACP बोले- सस्पेंड करेंगे

Indore News: युवती ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं. जिसमें अमित अग्रवाल रात में युवती को अकेले क्लब के पीछे ले जाता नजर आ रहा है. कर्मचारियों को सैलरी बांटने के बाद बचे हुए रुपये अपनी जेब में रखता नजर आ रहा है
Indore club owner accused policeman of harassing her

इंदौर में क्लब मालकिन ने पुलिसकर्मी पर लगाए परेशान करने के आरोप

Indore News: एक क्लब संचालक युवती ने पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे झूठी शिकायतों में उलझाने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. पुलिसकर्मी ने अपने एक दोस्त के माध्यम से रुपये लगवाकर जबरदस्ती क्लब में पार्टनरशिप भी ले ली है. अब उस पर दबाव बनाकर उसे पब संचालित करने से रोक रहा है.

विजयनगर स्थित शोशा क्लब की संचालक युवती ने विजयनगर थाने में पदस्थ आरक्षक अमित अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि वह उसे क्लब संचालन करने की एवज में अनुचित मांग कर रहा है. जब उसने आरक्षक की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया तो आरक्षक इसे अलग-अलग तरह से परेशान कर रहा है. युवती के मुताबिक वह दिसंबर महीने में अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी पाई थी, जिसकी शिकायत कर्मचारियों ने विजय नगर थाने पर की थी. इसके बाद अमित अग्रवाल ने उसे थाने पर बुलाया था.

‘रात एक बजे कॉल करके बुलाता है’

यहां युवती ने अपने कर्मचारियों को सैलरी जल्द देने की बात कहते हुए बताया था कि उसे नया पार्टनर मिल गया है. एक-दो दिन में वह कर्मचारियों को सैलरी दे देगी. इस पर अमित अग्रवाल ने दबाव बनाकर अपने दोस्त गौरव मेहता को पार्टनर बनवाकर अपने रुपये क्लब में इन्वेस्ट कर दिए. इसके बाद कर्मचारियों को सैलरी बांटने वह खुद क्लब में पहुंच गया. अपने हाथों से कर्मचारियों को रुपये बांटे और बचे हुए रुपए खुद रख लिए. रुपये वापस मांगने पर देने से मना कर दिया. इसके बाद से अमित उसे मिलने के लिए कभी कॉफी शॉप पर बुलाता है या कभी होटल में चलने को कहता है. कुछ दिन पहले तो उसने युवती को रात एक बजे मिलने बुलाने के लिए कॉल कर दिया. जब वह उससे मिलने नहीं गई तो अमित अग्रवाल ने खुद खड़े रहकर उसके क्लब पर ताला लगवा दिया.

ये भी पढ़ें: उमा भारती ने RTO चेक पोस्ट घोटाले की जांच पर उठाए सवाल, बोलीं- गहराई से जांच हो, जांच एजेंसियों के लिए परीक्षा की घड़ी

सीसीटीवी के आधार पुलिस कर रही जांच

युवती ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं. जिसमें अमित अग्रवाल रात में युवती को अकेले क्लब के पीछे ले जाता नजर आ रहा है. कर्मचारियों को सैलरी बांटने के बाद बचे हुए रुपये अपनी जेब में रखता नजर आ रहा है. वही एक ऑडियो क्लिप भी दी गई है, जिसमें अमित अग्रवाल क्लब के कर्मचारियों को कॉल कर झूठी शिकायत करने का दबाव बना रहा है. अब इन सीसीटीवी कैमरा फुटेज और ऑडियो क्लिप के आधार पर जांच की जा रही है.

‘आरोपी को सेवा में रहने का अधिकार नहीं’

अमित अग्रवाल की हरकतों से परेशान युवती ने उसकी शिकायत आला पुलिस अधिकारियों को की है. उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच विजय नगर ACP अमित पतले को दी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक यदि विभाग का कोई कर्मचारी इस तरह की हरकत करता है तो उसे विभाग में रहने का कोई अधिकार नहीं है. अमित अग्रवाल के खिलाफ आई शिकायत की गंभीरता से विभागीय जांच की जाएगी. शिकायत में मिले सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है, दोषी पाए जाने पर उसे सस्पेंड कर उसके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करेंगे. उसे सेवा से बर्खास्त किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें