Katni: उमंग सिंघार बोले- जो कर्मचारी BJP के हिसाब से काम करते हैं, उन्हें RSS की चड्ढी पहन लेना चाहिए, बीजेपी- कांग्रेस डराये-धमकाये नहीं
कटनी: उमंग सिंघार के RSS पर दिए बयान को लेकर राजनीति तेज
MP News: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) के बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है. RSS और बीजेपी सरकार पर दिए बयान ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी बीजेपी के हिसाब से काम करते हैं, उन्हें RSS की चड्ढी पहनना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को उमंग सिंघार कटनी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विषयों पर मीडिया से चर्चा की. कहा कि जो अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के हिसाब से काम करते हैं, उन्हें RSS की चड्ढी पहनना चाहिए. अधिकारियों को निष्पक्ष होकर जनता के लिए काम करना चाहिए. यही संविधान में है, नियम भी है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की कत्थई आंखों वाली वायरल लड़की, पढ़ी-लिखी नहीं लेकिन इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोअर्स
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर बीजेपी की ओर से पलटवार हुआ है. भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को डराने व धमकाने की कोशिश न करें, थोड़े गंभीर बनें.
‘कांग्रेस के नेताओं को संघ की शाखा में आना चाहिए’
उमंग सिंघार का जवाब देते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भी संघ की शाखा में आना चाहिए क्योंकि संघ की शाखा से राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण होता है. जो संघ के स्वयंसेवक हो जाते हैं, वह राष्ट्र और समाज के प्रति निष्ठावान और वफादार हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी शाखा जाते हैं वह अपने दायित्व को और निष्ठा व तन्मयता के साथ निभाते हैं. उमंग सिंगार जी भी जानते हैं कि जब देश में कोई विपदा का समय आता है तो स्वयंसेवक अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों की सेवा करते हैं.
‘कश्मीर में RSS ने सेना के साथ मिलकर काम किया’
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कश्मीर में जब बाढ़ आई तो हर हिन्दुस्तानी की रक्षा के लिए RSS का स्वयंसेवक सेना के साथ मिलकर काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि उमंग सिंगार बयानबाजी करके अधिकारियों और कर्मचारियों को डराने व धमकाने की कोशिश न करें, थोड़े गंभीर बनें.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत के स्वाभिमान, राष्ट्रीय चरित और भारतीय गौरव का प्रतीक है. इसलिए जो RSS का स्वयंसेवक बनेगा वह राष्ट्र, समाज और हमारे महापुरुषों के प्रति ज्यादा वफादार होते हैं.