MP News: विजय शाह केस की जांच के लिए 3 IPS अफसरों वाली SIT गठित, जानिए कौन हैं तीनों अधिकारी
फाइल फोटो
Vijay Shah Case: कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह (Cabinet Minister Vijay Shah) की टिपण्णी मामले में सोमवार यानी 19 मई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने बहुत गंदी भाषा का प्रयोग किया है. आप एक पब्लिक फिगर हैं. आपको सोच समझकर बोलना चाहिए. इसके साथ ही कोर्ट ने मंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. 3 सदस्यीय SIT गठित करने के लिए आदेश दिया था. जिसे सोमवार देर रात गठित कर दिया गया.
SIT में तीन IPS अधिकारी
विजय शाह केस की जांच के लिए 3 IPS अधिकारियों वाली SIT का गठन किया गया है. सुप्रीम ने मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को आदेश दिया था कि वे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की एक SIT टीम गठित करें. इसके साथ ही न्यायालय ने कहा था कि अधिकारी भोपाल के बाहर के होने चाहिए. इसके बाद सोमवार देर रात डीजीपी ने सागर रेंज आईजी प्रमोद वर्मा, SAF डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती और डिंडौरी एसपी वाहिनी सिंह की मेंबर वाली SIT गठित कर दी. तीनों अधिकारी मध्य प्रदेश से ताल्लुक नहीं रखते हैं.
IPS प्रमोद वर्मा: मूल रूप से प्रमोद वर्मा राजस्थान के रहने वाले हैं. साल 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में सागर पुलिस रेंज के आईजी है. उनके करियर की बात करें तो नक्सल ऑपरेशन और साइबर अपराध की जांच के लिए जाने जाते हैं. SIT टीम का प्रभारी बनाया गया है. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए साल 2022 में केंद्रीय गृह मंत्रालय से उन्हें स्वर्ण पदक मिल चुका है.
IPS कल्याण चक्रवर्ती: साल 2011 बैच के एमपी कैडर के अधिकारी हैं. कल्याण चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. वर्तमान में विशेष सशस्त्र बल (SAF) में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं. साल 2020 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में एसपी भी रह चुके हैं.
IPS वाहिनी सिंह: SIT टीम में एकमात्र महिला IPS अधिकारी हैं. राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं. साल 2014 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं. वर्तमान में डिंडोरी में पुलिस अधीक्षक हैं. वहीं इससे पहले छिंदवाड़ा SAF में कमांडेंट और निवाड़ी जिले में एसपी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal: 25 लोगों से फर्जी शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 3 दिन में पैसे और गहने लेकर हो जाती थी फरार
मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान
11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से वे विवादों में हैं.
कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’