kudo world cup 2025: सोहेल संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, पाकिस्तान के अब्दुल्ला से होगा रोमांचक मुकाबला

Kudo World Cup 2025: भारतीय कूडो सर्किट में एक जाना-पहचाना नाम, सोहेल का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने जूनियर कूडो वर्ल्ड कप 2017 में स्वर्ण पदक जीता था और अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट में अब तक चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं
Kudo player Sohail Khan

कूडो प्लेयर सोहेल खान

Kudo World Cup 2025: मध्य प्रदेश के सागर से ताल्लुक रखने वाले सोहेल खान कूडो वर्ल्ड कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वर्ल्ड कप यूरोप के बुल्गारिया में आयोजित किया जा रहा है. शनिवार, 5 जुलाई को राउंड ऑफ 16 में पाकिस्तान के अब्दुल्ला से मुकाबला करेंगे. यह मुकाबला भारतीय फाइटर के लिए बेहद अहम है, जो इस वैश्विक चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर आए हैं. कूडो वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबले 5 और 6 जुलाई को खेले जाएंगे.

12वीं वरीयता के खिलाड़ी हैं सोहेल

सोहेल M-250 कैटेगरी में 12वें वरीय खिलाड़ी के तौर पर टूर्नामेंट में उतर रहे हैं, जो कि कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन (KIF) द्वारा जारी विश्व रैंकिंग पर आधारित है. उनके लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें यह स्थान दिलाया है. हाल ही में उन्होंने कूडो यूरेशियन कप 2024 में कांस्य पदक जीता, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक प्राप्त हुई है.

सोहेल का सफर बेहद प्रेरणादायक

भारतीय कूडो सर्किट में एक जाना-पहचाना नाम, सोहेल का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने जूनियर कूडो वर्ल्ड कप 2017 में स्वर्ण पदक जीता था और अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट में अब तक चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. साल 2023 में वे सीनियर कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में धनवर्षा! दान के टूटे सारे रिकॉर्ड, 4 साल में आंकड़ा 60 करोड़ के पार निकला

नेशनल चैंपयिनशिप में जीता 22वां गोल्ड

हाल ही में, सोहेल ने पुणे में 16 से 22 मई तक आयोजित तीसरी कूडो नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में अपना 22वां लगातार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए फाइनल में राजस्थान के वभन चतुर्वेदी को 6-0 से हराया. उनकी तैयारियों की कमान एक अनुभवी सपोर्ट स्टाफ ने संभाली है, जिसमें डॉ. मोहम्मद एजाज खान (हेड कोच), हरीकांत तिवारी (कंडीशनिंग कोच) और दीपक तिवारी (स्ट्रेंथनिंग कोच) शामिल हैं. इसके साथ ही उन्हें भारत के राष्ट्रीय कोच हांशी मेहुल वोरा से भी मार्गदर्शन प्राप्त होता है.

कहां और कैसे देखें सोहेल खान का मुकाबला?

कूडो वर्ल्ड कप 2025 का सीधा प्रसारण KumiteTechnology के यूट्यूब चैनल [https://www.youtube.com/@kumitetechnology] पर किया जाएगा। दर्शक इस चैनल पर फ्री में सोहेल खान और अन्य कूडो खिलाड़ियों के मुकाबले लाइव देख सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें