Madhya Pradesh: CM मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग खत्म, प्रदेश में ‘औद्योगिक क्रांति’ पर चर्चा, कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी

Madhya Pradesh: CM मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है. इस मीटिंग में प्रदेश में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 'औद्योगिक क्रांति' पर चर्चा हुई. साथ ही कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली.
madhya pradesh

फाइल फोटो

Madhya Pradesh:  मुख्यमंत्री मोहन यादव के विदेश दौरे से पहले बुधवार शाम को कैबिनेट मीटिंग हुई. CM मोहन की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में राज्य में निवेश, रोजगार, उद्योग बढ़ाने और औद्योगिक क्रांति लाने पर चर्चा हुई. साथ ही कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई. मीटिंग के बारे में ब्रीफ्रिंग करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बहुत ही सार्थक बैठक हुई है.

CM मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग खत्म

  • मध्य प्रदेश में अभी इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव रीजनल स्तर पर हुई है. रीवा के बाद अब शहडोल और नर्मदा पुरम में भी होने जा रही है, जिससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश यात्रा पर जा रहे हैं.
  • मध्य प्रदेश में 2,75,000 से अधिक के निवेश करने के प्रस्ताव मिले हैं. 3 लाख से अधिक रोजगार मिलने की संभावना है. एक रीजनल लेवल पर इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव करना अच्छा रहा है.
  • मध्य प्रदेश में विदेश यात्रा भी औद्योगिक क्रांति लाने के लिए जरूरी है. मुख्यमंत्री 24 से 29 तारीख तक विदेश यात्रा पर रहेंगे.
  • बाबई में फिर से निवेश करने का प्रस्ताव आया है. 441 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को आरक्षित की गई है.
  • बाबई में सोलर से जुड़े हुए उपकरण बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है. 26 उद्योगों के ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. 3 दिसंबर को भी भूमि आवंटित की गई थी.
  • तानसेन समारोह में वृहद स्तर पर ग्वालियर में 15 से 19 दिसंबर तक आयोजन किया जाएगा.
  • गुजरात सरकार के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा हुई है. CM बोर्ड और रिवरसाइड डेवलपमेंट का अवलोकन किया गया. IIT के MOU भी किए जाएंगे.
  • मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सदस्यों से कहा कि एक साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने सभी विभागों से बेस्ट प्रैक्टिसेज को सामने रखने के निर्देश दिए हैं.  साथ ही प्रभारी मंत्रियों को जिले की वृहद योजना को लेकर रिपोर्ट तैयार करने की बात कही.

ये भी पढ़ें- कौन हैं IPS सोनाक्षी सक्सेना, जो Madhya Pradesh पुलिस के इतिहास में पहली बार करने जा रही हैं ये काम

  • मुख्यमंत्री ने आज दो पोर्टल का लोकार्पण किया है- ऑनलाइन आवास आवंटन प्रक्रिया. यह मध्य प्रदेश के कर्मचारी और सरकारी कर्मचारियों को आवास आवंटित करने के लिए पोर्टल है.
  • साथ ही आंगनबाड़ी और सहायिकाओं की भर्ती हुई और नियुक्ति के संबंध में भी पोर्टल तैयार किया गया है.
  • श्री कृष्णा पाथ न्यास की स्थापना की गई है. जहां-जहां पर श्री कृष्ण के पैर पड़े हैं वहां पर आने-जाने के लिए न्यास का गठन किया गया है. इसमें 28 सदस्य शामिल हैं, जिनमें से 13 सरकारी सदस्य होंगे. 3 वर्ष के लिए उन्हें नामांकित किया जाएगा. जिला प्रभारी मंत्री भी न्यास में सदस्य बनाए जाएंगे. जिस तरह से राम वन पथ गमन बना रहे हैं. संस्कृत धरोहर और मान्यता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है.
  • स्वास्थ्य विभाग में 209 नर्सों की भर्ती का प्रस्ताव आया है. व्यापम से भर्ती की प्रक्रिया हो चुकी है लेकिन पोस्टिंग नहीं हो पाई है. कैबिनेट ने भर्ती प्रक्रिया में रियायत दिया है.
  • उज्जैन में इंगेरिया उन्हेल तो लैंड की पेज होल्डर 127 करोड़ की लागत से एमपी आरडीसी सड़क बनाएगी, जिसकी अनुमति कैबिनेट ने दी है.
  • कोका-कोला कंपनी ने फैक्ट्री बनाने के लिए जमीन ली थी, लेकिन उसने तय समय के भीतर निर्माण नहीं किया. उसे दूसरे लोगों को देने का भी फैसला किया गया है.
  • मुहासा एरिया की इंडस्ट्रियल जमीन पर ऊर्जा विभाग के उपकरण बनाए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें