Vande Bharat Train: प्रदेश को मिलेगी 5वीं वंदे भारत की सौगात, इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
प्रतीकात्मक तस्वीर
MP News: मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. ये ट्रेन प्रदेश के संस्कारधानी यानी जबलपुर (Jabalpur) से चलकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) जाएगी. सबकुछ ठीक रहा तो इसी महीने ये ट्रेन शुरू हो जाएगी. अब जबलपुर से रायपुर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर और आसान हो जाएगा. यात्री अब कम समय में रायपुर पहुंच सकेंगे.
सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन
जबलपुर-रायपुर वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी. शुक्रवार को इस ट्रेन का ठहराव रहेगा. ये ट्रेन 410 किमी की दूरी 7 घंटे में पूरी करेगी. ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे चलेगी और सुबह 11.55 बजे रायपुर पहुंचेगी. वंदे भारत जबलपुर जंक्शन से चलकर मदन महल, कछपुरा, नैनपुर जंक्शन, बालाघाट, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए रायपुर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने 316 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, बोले- मां नर्मदा के जल से हरा-भरा हो रहा प्रदेश
ये 5वीं वंदे भारत ट्रेन होगी
अभी मध्य प्रदेश से 4 वंदे भारत संचालित की जा रही हैं. इनमें रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन, रानी कमलापति से रीवा, इंदौर से नागपुर और खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन शामिल हैं. इस तरह जबलपुर-रायपुर वंदे भारत 5वीं ट्रेन होगी.