कौन हैं हेमंत खंडेलवाल? जिनका एमपी बीजेपी अध्यक्ष की रेस में नाम है आगे, आज से चुनाव की प्रक्रिया शुरू

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल
MP News: मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. वहीं 2 जुलाई को मध्यप्रदेश बीजेपी को उनका नया अध्यक्ष मिल जाएगा. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष की रेस में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे चल रहा हैं.
BJP प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का शेड्यूल जारी
मध्य प्रदेश BJP प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. 1 जुलाई 2025 को शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार शाम 7.30 बजे से 8 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. रात 8.30 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
2 जुलाई को होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष पद के लिए 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद वोट की गिनती होगी और तुरंत परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
कौन है हेमंत खंडेलवाल?
- बैतूल से विधायक और पूर्व सांसद
- कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं
- CM डॉ मोहन यादव और RSS के करीबी
- उम्र 60 साल और पार्टी के वरिष्ठ नेता
- पिता बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक
- 1996 से 2004 तक बैतूल से सांसद रहे
- 2008 में उपचुनाव जीतकर पिता की विरासत संभाली
प्रदेश अध्यक्ष के लिए खंडेवाल क्यों?
- साफ छवि,संगठन के प्रति निष्ठा
- वैश्य समुदाय से होने से जातीय संतुलन
- आदिवासी मतदाताओं के बीच प्रभाव
- लोकल मीडिया और सोशल मीडिया में पकड़
- राज्य के साथ राष्ट्रीय नेताओं से अच्छा संपर्क