MP News: स्टूडेंट्स की चांदी ही चांदी, पहले स्कूटी अब लैपटॉप, इस तारीख को 89 हजार मेधावी छात्रों को मिलेगी राशि

Laptop Distribution Scheme: लैपटॉप की राशि सीएम प्रदेश के 89 हजार 700 मेधावी छात्रों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. हर छात्र को 25-25 हजार रुपये मिलेंगे
Laptop money will be distributed to 89 thousand students of Madhya Pradesh

AI Image

Laptop Distribution Scheme: मध्य प्रदेश सरकार मेधावी छात्र सम्मान योजना के तहत लैपटॉप की राशि वितरित करेगी. प्रदेश के मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 21 फरवरी को राशि वितरित करेंगे. इससे पहले सीएम ने होनहार छात्रों को स्कूटी वितरित की थी.

89,700 छात्रों को मिलेगा लाभ

मेधावी छात्र सम्मान योजना के तहत प्रदेश के 89 हजार 700 होनहार छात्रों को लैपटॉप की राशि वितरित की जाएगी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रशासनिक अकादमी भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ये कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:  MSME के लिए विजन डॉक्यूमेंट 2047 तैयार, बिजनेसमैन को मिलेगी सब्सिडी, कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

224 करोड़ की राशि होगी ट्रांसफर

कक्षा 12वीं में 75 फीसदी और उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को यह राशि मिलेगी. लैपटॉप की राशि सीएम प्रदेश के 89 हजार 700 मेधावी छात्रों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. हर छात्र को 25-25 हजार रुपये मिलेंगे.

7900 छात्रों को स्कूटी बांटी थी

सीएम मोहन यादव ने 5 फरवरी को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के 7900 मेधावी छात्रों को स्कूटी बांटी थी. छात्रों को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटी दोनों वितरित की गई थी. उनके पास चयन करने का अधिकारी है कि वे कौन सी स्कूटी चाहते हैं.

ज़रूर पढ़ें