MP News: कांग्रेस ने एमपी में बची हुई 3 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की, जानें ग्वालियर से किसे मिला टिकट

Lok Sabha Election2024: कांग्रेस ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक तो खंडवा से नरेश पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
Chhattisgarh News

कांग्रेस पार्टी फाइल फोटो

Congress Candidate list:  लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस ने भी 6 अप्रैल को मध्य प्रदेश में अपने बचे हुए 3 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस इस बार एमपी में 28 सीटो पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी सहित अन्य पार्टियों ने पहले ही मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक तो खंडवा से नरेश पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है. वहीं खजुराहो सीट पर गठबंधन के बाद सपा ने मीरा यादव को टिकट दिया था लेकिन बाद में मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया.

ये भी पढ़े: चुनाव सिर पर, कांग्रेस को फिर लगा झटका, कमल नाथ के खास दीपक सक्सेना BJP में हुए शामिल

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा

कांग्रेस की बांकी बचे 3 प्रत्याशियों की सूची मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की. साथ ही लिखा कि लोकसभा चुनाव-2024 हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश से नामित अधिकृत प्रत्याशियों को अनंत बधाई शुभकामनाएं एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार. आशा है, हम सभी के सार्थक प्रयास और एकजुटता के साथ कार्य से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगी. “जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस”

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस व बीजेपी के इन प्रत्याशियों की होगी भिड़त

लोकसभा सीट    कांग्रेस प्रत्याशी  भाजपा प्रत्याशी
भोपाल अरुण श्रीवास्तव आलोक शर्मा
छिंदवाड़ा नकुलनाथ बंटी साहू
इंदौर अक्षय कांति  बम शंकर लालवानी
राजगढ़ दिग्विजय सिंह रोडमल नागर
सागर गुड्डू राजा बुंदेला डॉ. लता वानखेड़े
सतना सिद्धार्थ कुशवाहा गणेश सिंह
सीधी कमलेश्वर पटेल डॉ. राजेश मिश्रा
शहडोल फुंदेलाल मार्को हिमाद्री सिंह
मंडला ओंकार सिंह मरकाम फग्गनसिंह कुलस्ते
टीकमगढ़ पंकज अहिरवार वीरेंद्र कुमार खटीक
खरगोन पोरलाल खरते गजेंद्र उमराव सिंह पटेल
बैतूल रामू टेकाम दुर्गादास उइके
उज्जैन महेश परमार अनिल फिरोजिया
देवास राजेंद्र मालवीय महेंद्र सिंह सोलंकी
धार राधेश्याम मुवेल सावित्री ठाकुर
भिंड फूल सिंह बरैया संध्या राय
नर्मदापुरम संजय (संजू) शर्मा दर्शन सिंह
रीवा नीलम मिश्रा जनार्दन मिश्र
रतलाम कांतिलाल भूरिया अनिता नागर सिंह चौहान
मंदसौर दिलीप सिंह गुर्जर सुधीर गुप्ता
जबलपुर दिनेश यादव आशीष सिंह
बालाघाट सम्राट सारस्वत भारती पारधी
खजुराहो नामांकन रद्द वीडी शर्मा
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया राव यादवेंद्र सिंह यादव
दमोह राहुल लोधी तरवर सिंह लोधी
विदिशा शिवराज सिंह चौहान प्रताप भानु शर्मा
मुरैना सत्यपाल सिंह सिकरवार शिवमंगल सिंह तोमर
ग्वालियर प्रवीण पाठक भारत सिंह कुशवाह
खंडवा नरेंद्र पटेल ज्ञानेश्वर पाटिल

ज़रूर पढ़ें